


भागलपुर। मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज नाथनगर रेफरल अस्पताल में चल रहा है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जेपी अस्पताल) रेफर किया गया है।
घटना सरदारपुर गांव निवासी राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव और सीताराम यादव के बीच की बताई जा रही है। विवाद मनोहरपुर बायपास के पास एक मैदाननुमा जमीन को लेकर है, जहां कई वर्षों से ग्रामीणों की ओर से फौज, बिहार पुलिस, होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी तैयारी और खेलकूद की गतिविधियाँ होती रही हैं।

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने भू-माफियाओं से साठगांठ कर उस सार्वजनिक मैदान को जेसीबी चलवाकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। सीताराम यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने चंद्रशेखर यादव और रामजी यादव सहित अन्य के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस घटना की जांच में जुटी है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
