


भागलपुर के सांसद अजय मंडल सहित नवगछिया के किसानों ने भारत सरकार के कृषि बिल को वापस लेने को लेकर प्रधानमंत्री का निर्णय का स्वागत किया है। सांसद अजय मंडल ने कहा कि यह निर्णय काफी सराहनीय एवं किसान हित के लिए है। अगर प्रधानमंत्री ने समय रहते इस कानून को वापस लिया है जो काफी सराहनीय है। वही किसानों ने भी इस कानून वापस लेने का स्वागत किया है। किसान अरविंद दास, मनोज मंडल, पूजन मंडल, कवि रंजन दास ने बताया कि किसान बिल का वापस होना काफी सराहनीय कदम है।
