


भागलपुर के कार्यरत प्राइवेट कंपनी बेल्ट्रॉन के डाटा ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, प्रोग्रामर सहित अन्य कार्यों में लगे कर्मियों के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि 8 तारीख को यह सभी लोग पटना में विधानसभा का घेराव करेंगे। इन लोगों का कहना है कि दो दशक से अधिक समय से यह लोग विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत हैं। लेकिन इन्हें सरकार के द्वारा से अभी तक नियुक्त नहीं किया गया है। कई सालों से यह लोग अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री और जिला प्रशासन तक अपनी गुहार लगा चुके हैं। लेकिन आज तक इन्हें नियमित नहीं किया गया है। जिसको लेकर यह लोग आंदोलन के मूड में है और 8 तारीख को यह लोग पटना प्रदर्शन करेंगे।

