


भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर, गंगा में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे उतरने लगा है, लेकिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की दुश्वारियां भी बढ़ने लगी है, गंगा का जलस्तर घटने के साथ तेजी से कटाव शुरू हो गए हैं, ताजा मामला सबौर प्रखंड के इंग्लिश गांव का है। बताते चलें कि सबौर प्रखंड के इंग्लिश गांव में जैसे जैसे गंगा का पानी घटते जा रहा है वैसे ही तेजी से कटाव होता चला जा रहा है ,कई घर कटकर गंगा में समा गए हैं। सड़क कटकर गंगा में विलीन हो गए, ग्रामीणों में.

अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ है, एक तरफ जहां गंगा का रौद्र रूप अब धीरे-धीरे शांत हो रहा है वही सबौर प्रखंड के इंग्लिश फरका गांव के कई घर और सड़कें जलमग्न हो रही हैं, उस गांव में तबाही का मंजर बना हुआ है ,कई घंटे बीत गए, अभी भी प्रशासन इस पर कोई संज्ञान नहीं ली है लोगों में काफी आक्रोश दिख रहा है ।
