


भागलपुर: एक दुखद घटना में, 11वीं कक्षा के छात्र रवीश कुमार ने जान दे दी । उसका शव कमरे में वेंटिलेटर के सहारे लटका हुआ मिला। यह घटना तब सामने आई जब मृतक के बड़े भाई ने उसे फोन किया और फोन न उठाने पर मकान मालिक को इसकी सूचना दी।

मकान मालिक जब कमरे के पास पहुंचे, तब तक मृतक का बड़ा भाई भी वहां पहुंच चुका था। दरवाजा तोड़कर जब अंदर देखा गया, तो युवक का शव लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने मौके से एक नोट भी बरामद किया है, जिसमें छात्र ने लिखा है कि वह अपनी मर्जी से कर रहा है और इसमें किसी का कोई दबाव नहीं है।
मृतक की पहचान बांका जिले के निवासी रविंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र रवीश कुमार के रूप में हुई है। रवीश पिछले 15 दिन से ततारपुर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में प्राइवेट लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहा था।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के पिता और अन्य परिजन भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया, जिन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।
