


भागलपुर के समीक्षा भवन में श्रम संसाधन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में कहलगांव विधायक पवन यादव, पिरपैंती विधायक ललन पासवान, भागलपुर के उप विकास आयुक्त प्रदीप सिंह, एसडीएम धनंजय कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना, जो कुछ कारणों से बंद हो गई थी, उसे अब दोबारा शुरू कर दिया गया है। शहरी विकास को ध्यान में रखते हुए इस योजना के अंतर्गत नगर निगम और नगर परिषदों को कुल 114 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। मंत्री ने अधिकारियों को योजना के त्वरित और प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं ताकि जनता को जल्द इसका लाभ मिल सके।
