


भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के पुरानीसराय गांव में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने पुरानी रंजिश और रंगदारी नहीं मिलने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में गांव निवासी मुनिलाल मंडल और उनकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही नाथनगर के इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल की तलाशी के दौरान पुलिस ने मौके से 10 जिंदा कारतूस और एक देसी कट्टा बरामद किया है।

घायल मुनिलाल मंडल की पत्नी शीला देवी ने बताया कि यह हमला एक पुरानी दुश्मनी का नतीजा है। उन्होंने बताया कि सरस्वती पूजा के दौरान गांव के अंता मंडल और शिवम कुमार उनके छोटे भाई के साथ मारपीट कर रहे थे, जिसमें मुनिलाल मंडल ने बीच-बचाव किया था। तभी से रंजिश चली आ रही थी और इसी के चलते यह हमला किया गया।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार अपराधियों की तलाश जारी है। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है ।
