


भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां चार बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति रामचंद्र तूरी ने बताया कि उसकी पत्नी बिना देवी का टिंकू चौधरी नामक युवक से लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था। टिंकू, छोटी साहेबगंज का निवासी है और पहले भी इस मामले को लेकर दोनों के बीच विवाद हो चुका था। हालांकि, मोहल्लेवालों की समझाइश के बाद मामला शांत कर दिया गया था और पत्नी ने वादा किया था कि वह दोबारा टिंकू से संपर्क नहीं करेगी।

रामचंद्र के अनुसार, पत्नी ने अपने वादे को तोड़ते हुए टिंकू से संपर्क जारी रखा और मौका मिलते ही उसके साथ फरार हो गई। रामचंद्र के परिजनों का आरोप है कि टिंकू उसकी गैरमौजूदगी में घर आता था और विरोध करने पर धमकी देता था।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और जोगसर थाने में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इस बीच स्थानीय वार्ड पार्षद संजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और रामचंद्र के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया।

रामचंद्र ने थाने में पत्नी की गुमशुदगी और टिंकू चौधरी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। फरार महिला के चार बच्चे हैं—तीन बेटियां और एक बेटा, जिन्होंने भी मां के टिंकू के साथ फरार होने की पुष्टि की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
