


भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर मोहल्ले में रेलवे आरएमएस में काम करने वाले कृष्ण कुमार दुबे ने गले में फंदा डालकर अपनी जीवन लीला कर लिया। आसपास के लोगों को जब सूचना मिली तब उन्होंने परिजन को घटना की सूचना दी। वही घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने पुलिस के देर से पहुंचने पर पुलिस पर आरोप लगाया है और इन लोगों का कहना है कि पुलिस अगर जल्द पहुंची होती तो उनकी जान बचाई जा सकती थी। वहीं मृतक के कमरे से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें उन्होंने साफ तौर पर लिखा है कि वह जीना नहीं चाहते और उनके मौत के लिए किसी को परेशान नहीं किया जाए। वही बरारी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
