


भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र स्थित कटघर चौक के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सड़क किनारे एक नवजात शिशु का शव फेंका हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 टीम को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।

शव देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि नवजात महज 10 दिन का रहा होगा। स्थानीय लोगों के अनुसार शव सड़क के बीचोबीच पड़ा था, जिसे देख इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना कोई पहली नहीं है, हाल के दिनों में भागलपुर में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं। इससे पहले बस स्टैंड, नवगछिया महिला थाना के पीछे, और जीरो माइल के एक अस्पताल के पीछे भी नवजात के शव मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
