


नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट और अन्य गंभीर आरोपों को लेकर मामले दर्ज किए गए हैं। कल्याण मिश्रा की पत्नी सोना देवी ने गांव के ही गौरब मिश्रा, प्रभाष मिश्रा, दिलीप कुमार मिश्रा सहित अन्य पर घर में घुसकर अभद्र गाली-गलौज, छेड़खानी, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

वहीं, दूसरे पक्ष के दिलीप कुमार मिश्रा ने भी आरोप लगाया कि गांव के ही कल्याण मिश्रा, प्रवीण कुमार उर्फ राकेश और अन्य ने घात लगाकर पिस्टल सटाकर उनसे रूपये और सोने की चैन छीनने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर कांड दर्ज कर एसआई शिव कुमार राम को अनुसंधान कर्ता नियुक्त किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
