


नवगछिया : बाल भारती विद्यालय, गौशाला रोड नवगछिया में समर कैंप के तीसरे दिन आयोजित तिरंगा यात्रा के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष एवं लायंस क्लब नवगछिया डायरेक्टर अजय कुमार रूंगटा ने भारतीय सेना और शहीद संतोष यादव के प्रति भावपूर्ण संदेश जारी किया।
उन्होंने कहा, “भारतीय सेना केवल एक बल नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा है। हमारे सैनिक जिस समर्पण, साहस और अनुशासन के साथ देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि भारत की सेना किसी भी चुनौती का डटकर मुकाबला करने में सक्षम है। उनके अद्वितीय पराक्रम को शब्दों में व्यक्त करना असंभव है।”

अजय कुमार रूंगटा ने आगे कहा, “आज की युवा पीढ़ी को सेना के त्याग और बलिदान को समझने और उससे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। हमें गर्व है कि बाल भारती विद्यालय के बच्चे सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकालकर उस चेतना को जागृत कर रहे हैं, जो हर भारतीय के हृदय में होनी चाहिए। हमारा उद्देश्य है कि विद्यार्थियों में देशभक्ति, सेवा और समर्पण की भावना बचपन से ही विकसित हो।”

इस अवसर पर उन्होंने इस्माइलपुर के वीर सपूत शहीद संतोष यादव को भी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “शहीद संतोष यादव जैसे रणबांकुरे हमारे देश की असली पूंजी हैं। उनका बलिदान केवल इस्माइलपुर या नवगछिया ही नहीं, पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देकर यह संदेश दिया कि सच्चा देशभक्त वही है जो राष्ट्र के लिए अंतिम सांस तक समर्पित रहे। ऐसे वीरों की शहादत हमें हमेशा प्रेरणा देती रहेगी और हम उनके ऋणी रहेंगे।”
अंत में अजय कुमार रूंगटा ने कहा कि बाल भारती विद्यालय राष्ट्रभक्ति, नैतिकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को अपने प्रत्येक विद्यार्थी के भीतर संजोने के लिए कटिबद्ध है। तिरंगा यात्रा जैसे आयोजन इसी दिशा में एक छोटा किंतु प्रभावशाली प्रयास हैं, जो बच्चों को अपने देश और उसकी रक्षा करने वाले सच्चे नायकों के प्रति संवेदनशील बनाते हैं।
