


खरीक : – खरीक थाना क्षेत्र के गनेशपुर निवासी युगल किशोर यादव के पन्द्रह वर्षीय पुत्र शुभम कुमार की कोसी नदी में डूबने से मौत हो गयी.देर रात तक लाश की बरामदगी नही हो सकी थी.मिली जानकारी के मुताबिक किशोर भैंस चराकर नदी में स्नान कराने गया था.भैंस को स्नान कराने के क्रम में पैर फिसल जाने से किशोर गहरे पानी के धार में चले जाने से मौके पर ही मौत हो गयी. लाश की खोजबीन की जा रही है.
