


नवगछिया । बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाए जा रहे भूमि सर्वेक्षण कार्य के प्रति आम लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु भागलपुर के विभिन्न अंचलों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को अंचल कार्यालय सुल्तानगंज और नगर परिषद क्षेत्र अकबरनगर में कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय लोगों को भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया और आवश्यक कागजात के बारे में जानकारी दी।
इस आयोजन के दौरान बताया गया कि भूमि सर्वेक्षण में किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है और यह प्रक्रिया कैसे पूरी की जाती है, ताकि नागरिक इसे सही तरीके से समझ सकें और भाग लें।

