


भागलपुर में लंबे समय से प्रतीक्षित गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) की बहाली प्रक्रिया की शुरुआत हो गई। यह भर्ती तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के मारवाड़ी कॉलेज मैदान में आयोजित की जा रही है। इस प्रक्रिया के तहत भागलपुर जिला और नवगछिया पुलिस जिला मिलाकर कुल 666 रिक्त पदों को भरा जाना है।

भर्ती के लिए कुल 29,761 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिनमें 23,593 पुरुष, 6,164 महिलाएं और 4 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। पहले दिन लगभग 700 अभ्यर्थी शामिल हुए। चयन प्रक्रिया के पहले चरण में ऊंचाई और छाती मापने की प्रक्रिया (Height & Chest Measurement) के बाद 1600 मीटर की दौड़ कराई गई। इसके बाद दोपहर में शॉट पुट, हाई जंप और लॉन्ग जंप जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।

प्रत्येक गतिविधि का मूल्यांकन निर्धारित मापदंडों के आधार पर किया गया। पूरी प्रक्रिया की निगरानी में प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। मैदान पर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, वरीय जिला समादेष्टा हरेंद्र प्रसाद सिंह, उप समाहर्ता समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे और लगातार प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करते रहे ताकि यह पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष रहे।
यह भर्ती प्रक्रिया 17 मई से 14 जून तक चलेगी, जिसमें अलग-अलग दिन निर्धारित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच की जाएगी। मैदान में मेडिकल सुविधा, पेयजल, छाया और प्राथमिक उपचार की भी समुचित व्यवस्था की गई है। पहले दिन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
