


बिहपुर – शनिवार की रात जमुई पुलिस ने प्रखंड के औलियाबाद मे झंडापुर ओपी प्रभारी हरिशंकर कश्यप की अगुवाई मे छापेमारी कर एक शराब तस्कर को दबोच लिया . ओपी प्रभारी श्री कश्यप ने बताया की गिरफ्तार आरोपी लड्डू चौधरी उर्फ अंजन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद जमुई पुलिस को सौंप दिया. लड्डू चौधरी पर जमुई के मल्लेपुर थाने मे दर्ज कांड संख्या 58/21 के नामजद आरोपी हैं. वही और बताया गया की अवैध रूप से शराब का भंडारण व बेचने वालों पर पुलिस की पैनी नजर हैं. किसी भी हाल मे शराब तस्करों को बक्शा जाएगा.

