


बिहपुऱ आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं की अनिश्चिकालीन हड़ताल आठवें दिन जारी रही. इस दौरान आशा ने बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रदर्शन भी किया और अपनी मांगाें के समर्थन में नारेबाजी भी की. इस दौरान ओपीडी, टीकाकरण व प्रसव आदि को बंद करा दिया. ओपीडी बंद रहने से मरीज लौटते रहे. हालांकि इमरजेंसी सेवा बहाल थी. आठवें दिन बिहपुर 01 की जिप सदस्या रेनू चौधरी ने आशाओं को समर्थन करते हुए कहा कि जल्द से जल्द आशाओं की सभी मांगों को भागलपुर डीएम के समक्ष गुरुवार को रखूंगी. हड़ताल में रिंकू देवी, वीणा देवी, ममता सिन्हा, रुक्मिणी देवी, अनूपा देवी, पिंकी कुमारी, रश्मि देवी समेत दर्जनों आशा कार्यकर्ता मौजूद थी.
