


नवगछिया : बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इं. शैलेंद्र ने पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के महाप्रबंधक (जीएम) को पत्र लिखकर बिहपुर स्टेशन पर चार जोड़ी नई एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव तथा बंद पड़ी मालगोदाम/रैक पॉइंट को पुनः चालू करने की मांग की है। उन्होंने पत्र के साथ क्षेत्र के किसानों और व्यापारियों द्वारा सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन भी संलग्न किया है।
विधायक ने कहा कि बिहपुर और उसके आसपास का इलाका व्यापार और कृषि के क्षेत्र में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। यहां पर केले, आम, लीची, गन्ना, मक्का, गेहूं, मौसमी सब्जियों और शहद का व्यापक उत्पादन होता है। आजादी से पहले से ही इस क्षेत्र में जंक्शन, लोकोशेड और मालगोदाम की सुविधा मौजूद थी, जिससे किसानों और व्यापारियों को काफी सहूलियत होती थी।

विधायक शैलेंद्र ने बताया कि लोकोशेड हटाने के बाद करीब 15 वर्ष पूर्व मालगोदाम की सुविधा भी बंद कर दी गई, जिससे न केवल रेलवे को राजस्व में नुकसान हुआ, बल्कि स्थानीय किसानों और व्यापारियों को अपने माल की ढुलाई के लिए दूसरे स्टेशनों पर जाना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि एनएच-106 के निर्माण के बाद बिहपुर स्टेशन मधेपुरा, सहरसा, सुपौल समेत कोसी क्षेत्र के किसानों के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन बन गया है। ऐसे में यहां मालगोदाम और एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू करना आवश्यक है।
विधायक ने बताया कि स्टेशन पर मालगोदाम, प्लेटफार्म और ट्रैक की सभी बुनियादी सुविधाएं पहले से मौजूद हैं तथा रेलवे के पास पर्याप्त भूमि भी है। ऐसे में बिना किसी बड़े निवेश के यह सुविधा बहाल की जा सकती है, जिससे रेलवे को भी लाभ होगा और स्थानीय जनता को भी राहत मिलेगी।
