


बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर बिहपुर झेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर छः वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की गिरफ्तार वारंटी सोनल कुमार (रामनगर), गुड्डू राम(सोनवर्षा), सचिदानंद पासवान (बभनगामा),अशोक कुमार (मीराचक), अनुरंजन दास (गौरीपुर), निलेश चौधरी(सोनवर्षा) है .जिसे सोमवार को गिरफ्तार वारंटियों को न्यायालय में प्रस्तुत कराने भेज दिया गया.
