


भागलपुर। बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में देशभक्ति की भावना को सशक्त करने और वीर सैनिकों को सम्मान देने के उद्देश्य से 21 मई से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। मंडल भाजपा के संयोजन में तीनों प्रखंडों—खरीक, बिहपुर और नारायणपुर—में यह यात्रा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आयोजित की जा रही है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो. गौतम, बीएलए वन कुमार गौरव और विधानसभा संयोजक दिनेश यादव ने जानकारी दी कि यह यात्रा तीन दिनों तक अलग-अलग स्थानों से निकलेगी।
21 मई को अपराह्न 4 बजे खरीक के अंबेडकर चौक से मारवाड़ी धर्मशाला तक,
22 मई को बिहपुर एनडीए कार्यालय परिसर से बिहपुर बाजार होते हुए रेलवे स्टेशन गोलंबर तक,
और 23 मई को नारायणपुर के बलाहा से बापू द्वार चौक मधुरापुर तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
इस तिरंगा यात्रा में बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र सहित आमजन, छात्र, बुद्धिजीवी, किसान व युवाओं की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित रहेगी। आयोजकों ने लोगों से बढ़-चढ़कर इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है, ताकि देश के प्रति सम्मान और एकता का संदेश जन-जन तक पहुंच सके।
