


नवगछिया थाना क्षेत्र के अनुमंडल अस्पताल नवगछिया के पास बाइक के धक्के से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला चांदनगर नवगछिया निवासी गौतम पासवान की पत्नी 35 वर्षीय अनीता देवी है. परिजनों ने बताया की थाना चौक की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक ने महिला को अस्पताल मोर के पास धक्का मार दिया. मौके से बाइक लेकर फरार हो गया. घायल महिला को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.

