

बीते 12 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गयी आशा दीदियों और फेसीलेटरों का हड़ताल जारी है. जिसके कारण लगातार स्वास्थ्य सेवा चरमरा रही है.मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने थाली पीट कर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र नाथ चोपड़ा एवं प्रखंड अध्यक्ष स्नेहलता कुमारी ने बताया कि आशा दीदियों और फेसीलेटरों को डराने और आवाज को दबाने के लिए कई जगह नोटिस भेजा जा रहा है. हमलोग डरने वाले नहीं है. मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर पमपम कुमारी, रेणु कुमारी, उमा देवी आदि मौजूद थे.