



नवरात्र की नवमी पर मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना और कन्या पूजन के साथ नवरात्र का पर्व समाप्त हो गया है। शुक्रवार को विजया दशमी के अवसर पर बुराई के प्रतीक रावण का अंत होगा और बुराई पर अच्छाई की जीत होगी। पूरे देश में पिछले साल की तरह ही इस वर्ष भी कई स्थानों पर स्थित मैदान में रावण दहन किया जाएगा।
