


भागलपुर के बायपास टोल प्लाजा क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार दिनोंदिन विकराल रूप लेता जा रहा है। इलाके में सक्रिय नशा माफियाओं के खिलाफ अब स्थानीय महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। भय और आतंक के बीच जी रहीं महिलाओं ने शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक (पूर्वी क्षेत्र) विवेक कुमार से मुलाकात कर लिखित शिकायत सौंपते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की।
महिलाओं ने बताया कि नशा माफिया खुलेआम नशे की बिक्री कर रहे हैं और इसका विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकियाँ दी जा रही हैं। कई परिवारों के बच्चे, भाई और पति नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं, जिससे घरों में कलह, घरेलू हिंसा और सामाजिक असंतुलन तेजी से बढ़ रहा है।

नवी देवी , स्थानीय महिला ने कहा – “अब चुप रहना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा।”
नंदा देवी , स्थानीय महिला बोलीं – “हमने कई बार थाना में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।”

सुबोध कुमार भारती, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन के सदस्य ने कहा – “हमने ग्रामीणों के साथ नशा विरोधी अभियान चलाया था, लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी रही। राजनीतिक संरक्षण के चलते माफिया बेलगाम हैं।”
महिलाओं के साथ संगठन के प्रतिनिधि भी आईजी से मिले और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस क्षेत्र में पहले भी नशे से जुड़ी हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं। एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई की रफ्तार बेहद धीमी रही।
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस क्षेत्र को नशामुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे बड़ा जन आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे।
