


नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के महद्दतपुर टोल प्लाजा के समीप शनिवार अहले सुबह हुए कार और मैजिक गाड़ी की आमने सामने की टक्कर में सात लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है की नवगछिया की तरफ से जा रही मैजिक गाड़ी की खगड़िया की तरफ से आ रही कार से आमने सामने की टक्कर हो गई, जिसमे कुल सात लोग घायल हो गए, सभी घायल खगड़िया जिला के परबत्ता के रहने वाले हैं. घायलों मे परबत्ता निवासी राजेंद्र दास, फूल देवी, अंजली देवी, मौसम कुमारी, अर्चना देवी, मुकेश दास, बबलू कुमार शामिल है. घटना के स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया ले जाया गया. जहां डॉक्टरों के द्वारा सभी का इलाज किया गया.
