May 5, 2021
नारायणपुर : मधुरापुर कंटेनमेंट जोन का अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया ||GS NEWS
DESK 04मधुरापुर कंटेनमेंटजोन का जायजा लेते नवगछिया पीजीआरओ विनय सिंह, नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार, नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार।नारायणपुर: प्रखंड के मधुरापुर बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। लॉकडाउन लगने से पूर्व मंगलवार को नवगछिया पीजीआरओ विनय सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार, नारायणपुरा सीओ अजय कुमार सरकार,एएसआई हसीन अहमद खान ने पुलिस बलों के साथ जायजा लिया। दुकानदारों से कहा कि आज से लॉकडाउन का नियम लागू हो जाएगा। कुछ दुकान नियम और शर्तों के साथ खुला रहेगा। जायजा लेने के दौरान वैसे दुकानदार को भी चिन्हित किया गया जो अनावश्यक रूप से दुकान खोलकर भीड़ लगाता है और कंटेनमेंट जोन के नियम का उल्लंघन करता है। DESK 04