Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर : मधुरापुर कंटेनमेंट जोन का अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया ||GS NEWS

DESK 040

मधुरापुर कंटेनमेंटजोन का जायजा लेते नवगछिया पीजीआरओ विनय सिंह, नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार, नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार।नारायणपुर: प्रखंड के मधुरापुर बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। लॉकडाउन लगने से पूर्व मंगलवार को नवगछिया पीजीआरओ विनय सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार, नारायणपुरा सीओ अजय कुमार सरकार,एएसआई हसीन अहमद खान ने पुलिस बलों के साथ जायजा लिया। दुकानदारों से कहा कि आज से लॉकडाउन का नियम लागू हो जाएगा। कुछ दुकान नियम और शर्तों के साथ खुला रहेगा। जायजा लेने के दौरान वैसे दुकानदार को भी चिन्हित किया गया जो अनावश्यक रूप से दुकान खोलकर भीड़ लगाता है और कंटेनमेंट जोन के नियम का उल्लंघन करता है। DESK 04

नारायणपुर में कोरोना विस्फोट 33 लोग मिले संक्रमित ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट पीएचसी नारायणपुर में शनिवार को पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार की देखरेख में 120 लोगों को प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा कोराना वैक्सीन का टीका लगाया गया साथ ही 105 लोगों का कोरोना एंटिजन जॉच किया गया.जॉच के दौरान 33 लोग कोरोना संक्रमित मिले आश्य की जानकारी देते हुए. पीएचसी प्रभारी डॉ बिनोद कुमार ने बताया की जॉच के दौरान नगरपारा,रायपुर एवं मौजमा गॉव से तीन-तीन,नवटोलिया गॉव से दो,बलाहा गॉव पॉच,मधुरापुर बाजार से चार, चकरामी व गनौल गॉव एक-एक एवं नारायणपुर गॉव से आठ लोग संक्रमित मिले है । जबकी खगड़िया जिले के भरतखंड व मानसी से एक-एक एवं कंकड़बाग से भी एक व्यक्ति संक्रमित पाए गए है सभी संक्रमित मरीज को पीएचसी से आवश्यक […]

नारायणपुर : सरपंच ने बीडीओ को आवेदन देकर ग्राम कचहरी के सचिव को दबंग बताया ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के सरपंच पंकज कुमार यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार को आवेदन दिया है जिसमें उसने नगरपारा उत्तर ग्राम कचहरी सचिव राजीव रंजन को दबंग और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों से सांठगांठ होने की बात बताया है। आवेदन में कहा गया है कि सचिव राजीव रंजन न्यायिक कार्य में हिस्सा नहीं लेता है। न्यायिक कार्य की कार्रवाई में जब भी बुलाया जाता है तो वह और असंसदीय भाषा का प्रयोग करके कचहरी में आने से मना करता है। सचिव राजीव रंजन एक पेट्रोल पंप पर ड्यूटी भी करता है उसके कारण ग्राम कचहरी के न्यायिक कार्य में हिस्सा नहीं ले सकता है। आवेदन में पंच रेखा देवी, […]