Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर में पांच व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के पॉच गांव से पांच व्यक्ति कोरोना संक्रमित नारायणपुर में पाया गया है. पुष्टि करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी भागलपुर डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि पॉच में से एक पीएचसी नारायणपुर का लैब टेक्नीशियन है. मधुरापुर बाजार से दो निजी क्लीनिक से तीन कर्मी समेत एक नगरपारा गॉव से शामिल है कोरोना संक्रमित व्यक्ति वीरबन्ना,नगरपारा,मनोहरपुर,मधुरापुर टेक्नीशियन चकरामी गॉव का है पीएचसी प्रभारी डा विनोद कुमार ने बताया की लैब टेक्नीशियन ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज 9 फरवरी को लिया था .दूसरा डोज उसने दस मार्च को लिया था लेकिन 6 अप्रैल को उसे कोरोना का लक्ष्ण शरीर में दिखने लगा तो उसने पीएचसी नारायणपुर जॉच कराया.जांच के क्रम में उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया […]

नारायणपुर : बलाहा गंगा घाट पर डुबने से सहेन्द्र की मौत || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के गंगा नदी बलाहा घाट नारायणपुर में शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:15 बजे बलाहा निवासी सहेंद्र यादव (62)भैस के साथ प्रतिदिन की तरह तैरकर गंगा नदी पार करते समय बीच गंगा में सॉस फुलने से डुबकर मौत हो गया.ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे मुखिया नरेंद्र कुमार,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव,नारायणपुर सीओ अजय सरकार भवानीपुर पुलिस के एएसआई रवि कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच ग्रामीण गोताखोर व मछुआरे की मदद से शव ढूंढने का प्रक्रिया शुरू की दो घंटे की मशक्कत बाद सहेंद्र यादव का शव गंगा नदी से बाहर निकाल पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डा.विनोद कुमार ने मृत घोषित किया और भवानीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए […]

नारायणपुर : रामनवमी एवं चैत्री दुर्गा पूजा के लिए शांति समिति बैठक || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना परिसर में गुरुवार को थानाध्यक्ष रमेश साह की अध्यक्षता में चैत्री नवरात्र एवं रामनवमी के लिए शांति समिति का बैठक किया गया.बैठक में बीडीओ हरीमोहन कुमार एवं सीओ अजय सरकार ने पुजा कमिटी एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों से अपील किया की कोराना महामारी को लेकर कोराना गाइड लाइन अनुसार निर्णय किसी भी परिस्थिति में चैत्री नवरात्र पर मेला नहीं लगाया जाएगा जिसमें सहयोग करें साथ ही रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस को नहीं निकालें साथ ही मंन्दिर में पुजा दौरान शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए मॉस्क अवश्य लगावें मौके पर उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, मुखिया इशो यादव, पंचायत समिति सदस्य मो.ग्यास अली,बैरिस्टर सिंह, अरुण पासवान,पिंटू यादव,रणधीर मंडल पवन सिंह,अरविंद चौधरी जवाहर शर्मा […]

पीएचसी नारायणपुर में विधायक शैलेंद्र ने पत्नी के संग लगया कोरोना वैक्सीन का टीका || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर -पीएचसी नारायणपुर में गुरुवार को बिहपुर के भाजपा विधायक ई.कुमार शैलेंद्र पत्नी सुमन देवी को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज एएनएम शबनम कुमारी द्वारा लगाया गया.आश्य की जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी भागलपुर डॉ.विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद अवलोकन कक्ष में रखा गया. परिणाम सकारात्मक आया मौके पर पीएचसी परिवार द्वारा विधायक को पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया साथ ही पीएचसी के समस्या के बारे में विधायक को अवगत कराया.जिस पर विधायक ने आश्वस्त किया की पीएचसी नारायणपुर एवं खरीक पीएचसी को सामुदायिक अस्पताल बनाया जाएगा. इसकी स्वीकृति मिल गई है. साथ ही महिला डॉक्टर एवं एंबुलेंस भी मिलेगा. मौके पर हेल्थ स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान, दिनेश यादव, महेंद्र सिंह कुशवाहा, शशिभूषण […]

नारायणपुर : चकरामी में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में धार्मिक और समाजिक अंतरभावना की प्रेरणा दिया || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के ब्राह्मण टोला चकरामी में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन अयोध्या के कथावाचक शशिधराचार्य जी महाराज ने प्रवचन कथा में ध्रुव जी एवं भगवान शिवशंकर की कथा सुनाई और लोगो को मन और कर्मों को स्वच्छंद रखने के लिए काफी चर्चा की जिसमे उन्होंने बताया की जीवन में संतो का साथ अवश्य करें साथ ही लोगों को सामाजिक और धार्मिक अंतरभावना रखने की प्रेरणा दी भागवत कथा में आसपास के महिला व पुरूष श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिलेश झा, बंटी झा, साकेत,शन्नी, सुजीत झा, बरूण झा सहित कमिटि के अध्यक्ष टिंकू झा, उपाध्यक्ष प्रभाकर मिश्र, सचिव मणिकांत झा, कोषाध्यक्ष रूपेश झा सहित […]

नारायणपुर : नवटोलिया काली मंदिर मुकूट चोरी घटना में पुलिस का हाथ खाली || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर- भवानीपुर नारायणपुर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ काली मंदिर नवटोलिया से उचक्कों द्वारा पांच अप्रैल की देर रात्रि तीन प्रतिमा में लगे तीनो चॉदी के मुकूट सहित मंदिर परिसर मे लगे दो दानपेटी तोड़कर चोरी मामले में पुलिस का हाथ अभी तक खाली है चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है तो इधर पुलिस के लिए प्रश्न चिन्ह बना हुआ है मामले में मंदिर कमिटि काली युवा सेवा दल के सचिव बसंत कुमार के द्वारा भवानीपुर ओपी में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद होने वावजूद चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है. DESK 04 B

नारायणपुर : चकरामी में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुभारंभ || GS NEWS

DESK 04 B0

प्रतिनिधि नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के ब्राहाम्ण टोला चकरामी में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया है. अयोध्या के कथावाचक शशिधराचार्य जी महाराज ने प्रवचन में कहा कि भगवान का स्मरण बहुत जरूरी है. लोगों को प्रातः काल सबसे पहले भगवान का स्मरण करनी चाहिए साथ ही शास्त्रों की चर्चा करते हुए कहा कि धार्मिक ज्ञान देकर पुत्र को बुरे रास्ते पर जाने से रोका जा सकता है मौके पर आकाशवाणी कलाकार भजन सम्राट डा हिमांशु मोहन मिश्र उर्फ डा दीपक झा ने भजन प्रस्तुति कर शश्रद्धालुओ को झुमने पर मजबुर किया भागवत कथा में आसपास के महिला व पुरूष श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमिटि के अध्यक्ष […]

नारायणपुर : आशाटोल गॉव से 597 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्कर गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के आशाटोल गॉव से बुधवार की रात्रि लगभग 9 बजे भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह के नेतृत्व में चंदेशरी शर्मा के घर से तीन शराब तस्कर के साथ 597 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामदगी के साथ शराब तस्कर आशाटोल निवासी चंन्देशरी शर्मा,सिकंदर शर्मा के साथ खगड़ियॉ जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के बीरबास निवासी शराब तस्कर सुमित कुमार को गिरफ्तार किया है. आश्य की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश साह ने बताया की दो ब्रॉन्ड की 375 एमएल की 189 बोतल एवं 180 एमएल की दो ब्रॉन्ड क्रमशः 288 एवं 120 बोतल कैप्टन ब्लू एवं रॉयल स्टाइल कंपनी ब्रॉन्ड शराब बरामद हुई है मौके पर छापेमारी दल में सअनि सुरेश […]

नारायणपुर : रामूचक की हर समस्या का समाधान होगा बोले बिहपुर विधायक , तीन सौ की आबादी को मिलेगी हर सुविधा ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर -रामूचक में बिहपुर के भाजपा विधायक इंजीनीयर कुमार शैलेंद्र ग्रामीणों की समस्या सुनते।नारायणपुर प्रखंड के दो पंचायत जयपुर चुहर पूरब और नगरपारा उत्तर की करीब तीन सौ आबादी रामूचक गांव में बसा है। लेकिन यहां की समस्या समाप्त नहीं हुआ है। यहां सड़क, शुद्ध पेयजल, आवास, बिजली की समस्या है। एक भी पक्का घर नहीं है। इस समस्या को समाजसेवी महेंद्र सिंह पर्चाधारी के नेतृत्व में रामूचक के ग्रामीणों ने बिहपुर के भाजपा विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र को बताया। जानकारी मिलने पर मंगलवार को विधायक श्री शैलेंद्र ने रामूचक पहुंच कर ग्रामीणों से समस्या को सुना। ग्रामीण पिंटू राय, भरत मुनि आदि ने विधायक को बताया कि हम लोगों को सड़क सहित कई सुविधा चाहिए। पिंटू राय ने बताया […]