Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर के नवटोलिया काली मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध नवटोलिया काली मंदिर में तीन प्रतिमा पर लगे चांदी के मुकुट को सोमवार की देर रात्रि चोर ने चोरी कर लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो चोर ने 1:50 से 1:58 के बीच इस चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस संदिग्ध व्यक्ति की पहचान करके पूछताछ कर रही है।लेकिन अभी तक कोई खास सुराग सामने नहीं आया है। चोर ने मंदिर की दानपेटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया उसमें रखा रुपया भी ले लिया। लेकिन जब चोरी का घटना हुआ है रात्रि में एक 1:58 के बाद कैमरा का रिकॉर्डिंग बंद हो जाता है जिसका तकनीकी कारण माना जा रहा है। मंदिर में यह […]

नवगछिया के महदतपुर की तीन छात्राओं का मैट्रिक परिणाम में शानदार प्रदर्शन, बिहार का दसवां और भागलपुर का तीसरा टॉपर बनी अर्पण सिंह ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के महदत्तपुर की तीन छात्राओं का मैट्रिक परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन रहा । भागलपुर जिले की तीसरी व बिहार के दसवीं टॉपर अर्पण सिंह बनी हैं जिसे कुल प्राप्तांक 475 आया वही उसकी सगी बहन पल्लवी प्रिया को 473 अंक आए हैं दोनों के पिता संजय प्रसाद सिंह काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं वहीं इसी गांव की तीसरी छात्रा मुस्कान कुमारी पिता रंजीत यादव ने कुल 471 अंक लाकर नवगछिया अनुमंडल का नाम रोशन किया है । टॉपर अर्पण सिंह ने बताया कि उन्होंने परीक्षा के लिए काफी मेहनत किया , उन्होंने अपने परिणाम का श्रेय अपने माता-पिता माता पिता परिवार के लोग और अपने विद्यालय ,कोचिंग को दिया है उन्होंने बताया कि अपने मेहनत और […]

नारायणपुर : चारो दिशाओं के वंचितों की रक्षा करने वालों को चौहरमल कहा जाता हैं- अनामिका पासवान || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर: प्रखंड के नगरपारा में बाबा चौहरमल की जयंति मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी पूनम सिंह ने किया। कार्यक्रम से पहले मास्क व सिनेटाजर बाँटा गया।मंच संचालक समाजसेवी अजय रविदास ने किया।मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटना से चलकर आई हाई कोर्ट पटना की अधिवक्ता अनामिका पासवान ने कहा कि आज चौहरमल की जयंती है। चारों ओर से हर किसी का रक्षा मल का युद्ध करके करनेवाला चौहरमल है। इसलिए कहते हैं चारों दिशाओं से वंचितों की सुरक्षा युद्ध के माध्यम से करने वालों को चौहरमल कहते हैं।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गौतम प्रीतम,तेतरी के मुखिया रविंद्र दास,अनुपम आशीष ने कहा वंचितो को अंध विश्वास से ऊपर उठकर शिक्षा को अपनाना होगा तब बाबा साहेब अंबेडकर का सपना साकार […]

नारायणपुर में क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में नवगछिया को हराकर बेगूसराय बना विजेता || GS NEWS

DESK 04 B0

प्रतिनिधि नारायणपुर – प्रखंड के सनलाईट रेलवे ग्राउंड पर सनलाईट स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित दिवंगत खिलाड़ी मो कफील अहमद उर्फ लल्लू की स्मृति में सनलाईट स्पोर्ट्स चैलेंज कप ड्यूज बॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रविवार को नवगछिया को हराकर तेघड़ा बेगूसराय की टीम चैंपियन बना तेघडा के कप्तान अनुराग ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. तेघडा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाया. जवाब में नवगछिया की टीम ने 18•5 ओवर में सभी विकेट खोकर 126 रन ही बना पाई और ये मैच 86 से हार गई. मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तेघडा के बल्लेबाज विक्रम को दिया गया. विक्रम ने 53 […]

नारायणपुर : गनौल गांव दो पक्षों में मारपीट जख्मी ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के गनौल गांव में जमीन विवाद को लेकर दो भाईयों में जमकर मारपीट हुई मारपीट के दौरान वृद्ध पिता कैलाश शर्मा को भी पुत्र ने नहीं बख्शा भाई अरविंद शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में दोनों का प्राथमिक उपचार पीएचसी नारायणपुर में इलाज कराया गया व जख्मी अरविंद शर्मा ने अपने भाई पहलू शर्मा, गांव के फकीर चौधरी, गुलशन चौधरी, प्रशांत चौधरी पर गाली-गलौज व डंडे व घोड़े के चाभूक से मारपीट कर जानलेवा हमला कर जख्मी का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. जख्मी ने आवेदन में अपने भाई पहलू शर्मा पर अपराधिक तत्वों के साथ उठना बैठना व घर बुलाकर हमेशा धमकाने का […]

नारायणपुर : शिशू मंदिर बलाहा में वार्षिक आचार्य कार्यशाला || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा में लोक शिक्षा समिति द्वारा निर्देशित आचार्य कार्यशाला के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में बलाहा नारायणपुर संकुल के आचार्यों के साथ बर्ष भर की कार्यो की तीन दिवसीय विद्यालय वार्षिक आचार्य कार्यशाला का दूसरा दिन शुक्रवार को समीक्षा की गई.विधालय के सचिव दिनेश कुमार यादव ने बताया की शुभारंभ स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा के प्रांगण में बच्चों के सतत विकास एवं आचार्यों के सर्वांगीण विकास हेतु वार्षिक आचार्य कार्यशाला पांच सत्रों में आयोजन किया गया. जिसमें स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा संकुल के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा के आचार्य एवं सरस्वती शिशु मंदिर भवानीपुर विद्यालय के आचार्य एवं दीदी का कार्यशाला स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु […]

नारायणपुर : भ्रमरपुर से प्रेमी युगल फरार,वाहन चालक को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर- प्रखंड के नगरपारा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर गॉव से मंगलवार को प्रेमी युगल फरार हो गया फरार होने में शामिल वाहन के शक के आधार पर ग्रामीणों ने सतियारा के एक वाहन चालक को जमकर धुनाई की और वाहन संख्या बीआर10 पी 6210 को क्षतिग्रस्त कर बिहपुर पुलिस के हवाले किया है थानाध्यक्ष रमेश साह ने बताया की भ्रमरपुर निवासी तरूण कुमार झा ने 18 वर्षिय पुत्री का अपहरण को लेकर गॉव के ही अनिमेष झा उर्फ नीजू,अभिषेक कुमार झा,नीतेश झा,नवनीत झा,गौरव उर्फ फेकन झा,आशीष झा,अमृत झा,भोनू झा,बिकास झा समेत नौ लोगों के विरुद्ध बिहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की है दिए आवेदन में बताया गया है की पुत्री दुर्गा मंदिर पुजा करने गई थी उपरोक्त नामजद आरोपित ने […]

नारायणपुर के बलाहा में दो पक्षों में मारपीट,प्राथमिकी दर्ज,दो गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

घटनास्थल पर दो शिफ्ट में दंडाधिकारी,बीएमपी जवान के साथ पुलिस पदाधिकारी डीएपी जवानों के साथ कैंप किए है नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के पैठान टोला बलाहा में रविवार को बच्चे के द्वारा धूल देने के विवाद में अशोक दास एवं फिरोज के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में मो फिरदौस, मो जफीर, मो फिरोज जख्मी हो गये. घटना के बाद बलाहा गांव में दो पक्षीय तनाव उत्पन्न हो गया. ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष रमेश साह, एएसआई रवि कुमार, एएसआई हसीन अहमद खान, एएसआई मो.नईम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच पुलिस बल की तैनाती की और जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. इलाज के दौरान पीएचसी के डाक्टर ने जख्मी को खतरे से बाहर बताया […]