Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर : पीएचसी नारायणपुर में 170 लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन टीका || GS NEWS

DESK 04 B0

प्रतिनिधि नारायणपुर-पीएचसी नारायणपुर में मंगलवार को पीएचसी प्रभारी विनोद कुमार के देखरेख में कोराना वैक्सीन का टीका प्रशिक्षित एएनएम दीपशिखा एवं सुनीता के द्वारा 170 बुजुर्ग महिला पुरूष के बीच लगाया गया सभी लोगों को वैक्सीन लगाने के बाद आधे घंटे तक अवलोकन कक्ष में रखा गया परिणाम साकारात्मक आने पर घर भेजा गया आश्य की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर कुमार पासवान ने बताया की कोराना वैक्सीन के दौरान कोराना एंटिजन जॉच किया गया जॉच के दौरान संदिग्ध 48 लोगों का सेंपल जॉच के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर भेजा गया। DESK 04 B

नारायणपुर : भ्रमरपुर में एकदिवसीय सामुदायिक प्रशिक्षण || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय चकरामी का सामुदायिक प्रशिक्षण सोमवार को ललित नारायण मिश्र बालिका उच्च विद्यालय भ्रमरपुर में आयोजित हुआ. जिसका उद्धघाटन नारायणपुर प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र के वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार एवं संकुल संचालक राजीव रंजन ने द्विप प्रज्वलित कर किया मौके पर बीआरसी नारायणपुर के लेखापाल मनोज कुमार एवं संकुल संसाधन केंद्र के आठ विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों ने प्रशिक्षण में भाग लिया प्रशिक्षण शिविर संकुल समन्वयक जितेंद्र कुमार सिंह,समावेशी शिक्षा के साधनसेवी जयकृष्ण दुबे की देखरेख में आयोजित किया गया. DESK 04 B

नारायणपुर : उपेंद्र कुशवाहा को जदयू का राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर- प्रखंड के मधुरापुर बाजार निवासी युवा जदयू के प्रदेश महासचिव सोनू कुमार शर्मा ने उपेंद्र कुशवाहा को राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है साथ ही बताया की उपेंद्र कुशवाहा को राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड अध्यक्ष चुने जाने के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपीसी सिंह सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है उन्होने कहा कि रालोसपा का विलय जदयू में होने के बाद निश्चित तौर पर उपेंद्र कुशवाहा पार्टी हित में काम करेगी और पार्टी के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अनिल पटेल,पैक्स अध्यक्ष अशोक सिंह,अधिवक्ता रंजीत मंडल,पिंटु यादव,अजय रविदास सहित अन्य मौजूद थे. DESK 04 B

नारायणपुर : मुखिया पुत्र के साथ मारपीट, मुकदमा उठाने का दिया धमकी||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर चौक पर शनिवार की संध्या 5:30 बजे नगरपारा उत्तर पंचायत के मुखिया नरेंद्र कुमार के शिक्षक पुत्र राकेश कुमार रौशन के साथ गॉव के ही राहुल कुमार यादव एवं गोलू कुमार यादव के द्वारा कट्टा लहराते हुए गाली-गलौज के साथ धमकी दिया की जो मुकदमा. पहले किया है उसको उठा लो नहीं तो जान से मार देंगें घटना को लेकर शिक्षक राकेश कुमार रौशन ने नारायणपुर निवासी तीरो यादव के पुत्र राहुल कुमार यादव एवं गोलू कुमार यादव के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी है दिए गए आवेदन में शिक्षक राकेश रौशन […]

नारायणपुर : बीडीओ ने आवास योजना की जॉच GS NEWS

DESK 04 B0

प्रतिनिधि नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत में नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार ने शनिवार को घर घर पहुंच लाभुक शहनाज खातून, इसरत खातून, सगीर अली, मरजीना खातून, मुमुन खातून,सबनिशा, बिजली खातून,मारिया खातून,निशा खातून,हकीम अली,गुलशन खातून, सहसा खातून,साजिदा खातून,रहाना खातून,गोहरण खातून,खुशबू खातून के घर पहुंच जॉच की है बीडीओ ने बताया की वैसे लाभूक जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लेकर घर नहीं बनाया है सभी से कहा गया कि सात दिनों के अंदर में राशि लेने के बाद घर का निर्माण पूरा नहीं किया गया तो संबंधित थाने में विभागीय प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. DESK 04 B

नारायणपुर : क्रिकेट टुर्नामेंट में बलाहा को हराकर चकरामी बना चैंपियन || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – रेलवे कैंपस ग्राउंड बलाहा में मौर्या क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टुर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में चकरामी की टीम ने बलाहा को हराकर चैंपियन बना मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बलाहा की टीम ने 106 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में उतरी चकरामी की टीम ने 12 ओवर के अंतिम गेंद पर छह विकेट पर एक सौ आठ रन बनाकर जीत दर्ज कर चैंपियन बना आयोजन समिति ने विजेता टीम के परितोष कुमार को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज से पुरस्कृत किया मुख्य अतिथि मुखिया तनीशी सिंह,पैक्स अध्यक्ष अशोक सिंह,शिक्षक रमेश कुमार,उपसरपंच अमरेंद्र कुमार उर्फ बाबुसाहब,सरपंच प्रतिनिधि रमेश शर्मा,चंदन सिंह,राजैश शर्मा के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को सील्ड के साथ पुरूस्कृत कर […]

नारायणपुर : सतियारा इमली चौक पर मोटरसाइकिल में लगी आग ||GS NEWS

DESK 04 B0

प्रतिनिधि नारायणपुर – प्रखंड के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इमली चौक सतियारा के पास बुधवार को एक बाईक में आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है आग लगने पर चौक पर भयभीत लोगों के बीच अफरातफरी मच गई थी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पॉच माह से मोटरसाइकिल का किस्त जमा नहीं करने को लेकर फाइनेंसकर्मी ने मोटरसाइकिल संचालक पर किस्त जमा करने के लिए दवाब बनाया जिसपर आपस में दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी आवेश में बाईक संचालक बाईक की पेट्रोल टंकी खोलकर तीली से आग लगा दिया जो बलाहा का बताया जा रहा है. आग लगता देख आसपास के लोग वहां से जान बचाने के लिए भाग निकला लेकिन ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया […]