Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर में जांच के दौरान 11 टीबी मरीज मिले || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – विश्व यक्ष्मा दिवस पर बुधवार को पीएचसी प्रभारी डा विनोद कुमार के तत्वावधान में आदर्श क्लिनिक मधुरापुर बाजार में न शिविर लगाया गया शिविर में विभिन्न गॉव के 56 लोगों का स्वास्थ्य जॉच करवाया गया आश्य की जानकारी देते हुए डॉ विनोद ने बताया कि जॉच के दौरान 11 व्यक्ति टीबी से पीड़ित मिला.सभी पीड़ीत मरीज व्यक्ति को आवश्यक दवाई देकर सेवन की विधि बताया गया.शिविर में लैब डॉ विभाष रंजन, टेक्नीशियन सौरभ कुमार, बीरेंद्र गाँधी,गौतम कुमार,गुलशन कुमार, अमर कुमार,एक के सुमन, रामपुकार,प्रमोद,पंकज, रविन्द्र,संजय का सराहनीय योगदान रहा. DESK 04 B

नारायणपुर : ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर सवार आधा दर्जन लोग घायल ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 नवोदय चौक के पास सोमवार को लगभग 12:30 बजे पैसेंजर उतार रहे लगी ऑटो को तेज रफ्तार अनियंत्रित गिट्टी लदी ओवरलोड ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे ऑटो असंतुलित होकर एनएच किनारे गड्ढे में जा गिरी जिस पर सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया . थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की जख्मी बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा निवासी मो शमशेर आलम की पत्नी सीमा खातून, पुत्र अरशद अली एवं भागलपुर के पीरपैंती निवासी देवराही कुमार, खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के बबलू यादव, नारायणपुर के बीरबन्ना निवासी मो बेचो […]

नारायणपुर में नामांकन के लिए छात्रों ने निकली जागरूकता रैली || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न गॉव में उत्तक्रमिता उच्च माध्यमिक विद्यालय,मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्र छात्रों के साथ अपने अपने पोषक क्षेत्र में प्रवेशोत्सव नामांकन को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई साथ ही छात्रों द्वारा रैली में नारे भी लगाए व शिक्षक शिक्षिका ने लोगों को नामांकन के लिए प्रेरित किया जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक होकर अपने बच्चों का नामांकन विद्यालय में करवा सके वहीं वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी विद्यालयों से जागरूकता रैली नामांकन के लिए निकाला गया है मौके पर प्रधानाचार्य विनोद मंडल शिक्षक अभिमन्यू गोस्वामी,कुमार,रमेश कुमार,मनोज कुमार,दिपक कुमार सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका समेत छात्र छात्रा मौजूद थे. DESK 04 B

नारायणपुर : पीएचसी नारायणपुर में 484 लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन का टीका || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को पीएचसी नारायणपुर में 484 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया इसके लिए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी भागलपुर डॉ विजेंद्र कुमार विद्यार्थी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया था पीएचसी में डॉक्टर विनोद कुमार, डॉ संजय प्रसाद, डॉ. अंकित कुमार की देखरेख में 484 लोगों को वैक्सीन दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने बताया कि वैक्सीन प्रशिक्षित एएनएम दीपशिखा, सोनी, संगीता एवं नीलू के द्वारा दिया गया.अवलोकन कक्ष में एएनएम सुनीता, सुशीला, सरोज की प्रतिनियुक्ति थी. पहचान पत्र को वेरीफाई अनिमेष झा, ब्रजेश चित्रायुध सन्याल, रोशन, सुशांत मनोहर राम व सौरव कर रहे थे. सभी 484 व्यक्ति को वैक्सीन दिलाने में आंगनवाड़ी सेविका, आशा, ममता कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान […]

नारायणपुर : उद्धघाटन मैच में बलाहा को हराकर नवटोलिया बना विजेता || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के रेलवे कैंपस ग्राउंड बलाहा में शनिवार को मोर्या क्रिकेट क्लब बलाहा के तत्वावधान में टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजित किया गया मैच का उद्घघाटन बलाहा जयपुर चुहर पूरब बलाहा पंचायत की मुखिया तनीशी सिंह ने फीता काटकर बल्ले पर . शॉट लगा के किया उद्घाटन मैच में नवटोलिया की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 109 रनों का लक्ष्य रखा जबाब में उतरी बलाहा की टीम 10 ओवर में 86 रन पर सिमट गई आयोजन समिति द्वारा. नवटोलिया की टीम 23 रनों से विजेता घोषित किया इंपायरिंग महानन्द सिंह व सुनील सिंह ने किया मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार उर्फ पप्पु सिंह, पैक्स अध्यक्ष अशोक सिंह,उपसरपंच अमरेंद्र कुमार उर्फ बाबुसाहब, सरपंच प्रतिनिधि रमेश […]

बिहपुर में चार लाख की हुई लूट की घटना की कहानी थी मनगढंत, पुलिस पूछताछ तो सामने आई कहानी ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : बिहपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड आरामिल के पास अपराधियों द्वारा लत्तीपुर निवासी दिनेश झा से हुई चार लाख के लूट की घटना दिनेश की मणग्रंथ कहानी थी. पुलिस पूछताछ में पूरी कहानी सामने आई है. इस संदर्भ में बिहपुर पुलिस ने एसपी सुशांत कुमार सरोज को दिनेश झा के द्वारा बिहपुर थाना में झूठा लूट कांड अंकित कराने की रिपोर्ट भी लिखित रूप से किया. दिनेश झा ने पुलिस पूछताछ में लूट घटना को झूठ बताते हुए यह स्वीकार किया है कि पूरी कहानी मणग्रंथ थी. इस संदर्भ में उन्होंने बिहपुर पुलिस को लिखित भी दिया है. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि बिहपुर में हुए चार लाख की लूट की घटना झूठी घटना थी. उन्होंने […]

बिहपुर पीएचसी में कोरोना जांच की धीमी गति से युवा नाराज ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर : बिहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच के लिए युवाओं की लंबी कतार लगी रही. दूसरी तरफ कोरोना जांच की धीमी गति को लेकर युवाओं ने नाराजगी जाहिर की. शनिवार को सुबह से हीं युवाओं की लंबी कतार लगी हुई थी. प्रखंड के लगभग सभी गांव के युवा आगामी फौज की बहाली में जाने को लेकर कोरोना जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को काफी कोरोना जांच कराने आए काफी संख्या में युवाओं को दिन के एक बजे हीं घर ये कह कर लौटा दिया गया की कल आना. जिसके कारण और अधीक संख्या में युवाओं की भीड़ बढी. हालांकी विभाग कम कर्मी होने की दुहाई देते दिखे. ज्ञात हो की फौज की […]