Category Archives: नारायणपुर

बिहपुर : आखिर क्यों पहुंच रहा है दुकान जनवितरण का चावल || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बीते गुरुवार को देर रात बभनगामा मुखिया मनोज भगत के द्वारा जनवितरण के चावल को दुकान में भेजते पाया गया जिसके कारण मुखिया और पैक्स के बीच आरोप पत्यरोप का सिलसिला चल निकला पर सवाल यह है की आखिर गरिबों को मिलने वाले चावल दुकान तक पहूँच क्यों रहे हैं. एक चक्र क्रम देखें तो गरीब का चावल दुकान और दुकान का चावल फिर गोदाम का सिलसिला दिखता है. ग्रामिणों ने थाने में कहा की चावल दुकान में बदलने के लिए ले जाया गया था पर यहां भी जनवितरण के खाद्यान पर भी सवाल है की किस प्रकार का चावल मुहैय्या कराया है जो बदलने या बेचने की नौबत आन पड़ती है. किस प्रकार के गरीब लोग हैं […]

नारायणपुर : हाईस्कूल नारायणपुर में जीविका ने रोजगार मार्गदर्शन मेला की आयोजित ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में शुक्रवार को जीविका परियोजना द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया. उद्धघाटन बीडीओ हरिमोहन कुमार,प्रखंड प्रमुख रिंकु देवी, जिला परियोजना पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से द्विप प्रज्वलित कर किया.मेला में 1072 युवा एवं युवतियॉ ने रजिस्टेशन कराया. जिसमें लाइफ इंश्योरेंस,टाटा मोटर्स,फ्लेनसी उद्योग,एमआरटी सहित अन्य कंपनी में विभिन्न पदों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया है. जीविका परियोजना के बीपीएम बी एस विहंगम ने बताया कि प्रखंड में रोजगार मेला लगाने से बेरोजगार युवा युवतियॉ को रोजगार का अवसर मिलता है.वहीं बीडीओ हरिमोहन कुमार ने इस मेला को लगाने के लिए पुरे परियोजना की सराहना की मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव ने कहा की . युवाओं को रोजगार के लिए हरसंभव सहयोग के […]

नारायणपुर : कस्माबाद पहुंच अग्नीपीड़ीत से मिले सांसद व पुर्व सांसद लिया जायजा ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के कस्माबाद में मंगलवार को आग लगने से लगभग चार सौ घर के साथ पुरा गांव जलकर राख हो गया था बीडीओ सीओ के द्वारा प्लास्टिक सीट,कंबल के साथ सहायता राशि अग्नीपीड़ीतों को दी गई थी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नवगछिया एसपी,एसडीपीओ ने जायजा लेकर सुरक्षा का आश्वासन दिया था गुरुवार को सांसद अजय मंडल,पुर्व सांसद बुलो मंडल भी. कस्माबाद पहुंच अग्नीपीड़ीत से मिलकर सहयोग करने का आश्वासन दिया वहीं भागलपुर मड़वारी युवा मंच के अध्यक्ष संजय अग्रवाल कस्माबाद पहुंच अग्नीपीड़ीत के बीच बैडशीर्ट, कपड़ा,साया साड़ी ब्लाउज,चावल,दाल,आलू का वितरण कर हर संभव सहयोग करने की बात कही वही मुखिया अरविद. मंडल के द्वारा कस्माबाद में अग्नीपीड़ीतों को पका पकाया भोजन करवाया जा रहा […]

नारायणपुर में थानाध्यक्ष का विदाई सह सम्मान समारोह ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर नारायणपुर के निवर्तमान थानाध्यक्ष नीरज कुमार का तबादला बिहपुर थानाध्यक्ष के पद पर होने पर इनके तबादले पर युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ नितेश यादव के द्वारा थाना परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता उपप्रमुख अशोक यादव व संचालन बीआरपी मिथिलेश कुमार ने किया समारोह में वक्ताओं ने अपने संबोधन में थानाध्यक्ष की उपलब्धियों के बारे में बताया दिनेश मुनी इन्कांउटर सहित कई शार्प शूटर और कुख्यात की गिरफ्तारी के. बारे गिनाया गया मुख्य अतिथि बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय सरकार,पीओ लालमोहन राय थे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समाजिक कार्यकर्ता बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने फुलमाला,पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र के साथ उपहार से सम्मानित किया अपने संबोधन में थानाध्यक्ष क्षेत्र के लोगों द्वारा […]

नारायणपुर : ट्रक व पिकअप में टक्कर,एक की मौत 18 जख्मी ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 भगवान पेट्रोल पंप नारायणपुर पास गुरुवार को लगभग चार बजे देवघर से बच्चे का मुंडन कर घर बेगूसराय घर जा रहे पिकअप को खगड़िया की और से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे जोरदार आवाज हुई एनएच पर रोने चिल्लाने की आवाज गुंजने लगी हादसे में बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के लीला देवी(45)की मौत घटनास्थल पर ही हो गई आसपास के लोग डर से सटने के लिए कोई तैयार नहीं था ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे . भवानीपुर पुलिसe ने जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया पीएचसी में जख्मी का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डा विनोद कुमार ने बताया कि जख्मी कजली कुमारी(15)रीता देवी […]

नारायणपुर के भवानीपुर ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी के निवर्तमान थानाध्यक्ष नीरज कुमार का तबादला बिहपुर थाना अध्यक्ष के पद पर हुआ है।इनके तबादले पर युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ नितेश यादव के द्वारा भवानीपुर ओपी परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में डॉ नितेश ने नीरज कुमार की उपलब्धियों के बारे में कहा। इस समारोह की अध्यक्षता उपप्रमुख अशोक कुमार यादव ने किया। जबकि संचालन वरीय बीआरपी मिथिलेश यादव ने किया। डॉ नीतेश ने दिनेश मुनी इनकाउंटर सहित कई शार्प शूटर और कुख्यात की गिरफ्तारी के बारे गिनाया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार थे। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार, नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार,मनरेगा पीओ लालमोहन राय भी थे। कार्यक्रम […]