Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर :सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर -भवानीपुर थाना परिसर में गुरुवार को नारायणपुर अंचलाधिकारी अजय सरकार की अध्यक्षता एवं थाना प्रभारी नीरज कुमार के संचालन में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई,बैठक में बताया कि सरस्वती पुजा के लिए प्रतिमा स्थापित के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा जिसमें मोबाईल नंबर के साथ साथ फोटो देना होगा, पुजा स्थल पर अश्लील गाना बजाने पर पाबंदी रहेगी प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा साथ ही कमिटी के सदस्यों का नाम मोबाइल नंबर देने सहित कई आवश्यक निर्देश दिए भी दिए और बताया की विभिन्न पंचायत के विभिन्न गांव के पुजा स्थल पर पुलिस सादे लिबास में असमाजिकतत्वों एवं हुड़दंगई के विरुद्ध पैनी निगाह रखेगी मौके पर नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार, […]

नारायणपुर : ससुराल में पत्नी बैठी धरना पर बैठी ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर: चौदह जनवरी 2021 को मधेपुरा जिला के खापुर वासी फूलो सिंह की पुत्री खुशबू ने नारायणपुर प्रखंड के सतियारा निवासी दिलीप मंडल के पुत्र सन्नी कुमार के साथ प्रेम विवाह किया था. सन्नी कुमार का मामा खापुर में है. मामा के पास सन्नी कुमार का आना जाना था. इसी दौरान सन्नी का खुशबू से संपर्क हुआ और दोनों की आंखें चार हुई. दोनों ने घर से भाग कर शादी करने का निर्णय लिया।दोनों भाग कर गुजरात चले गए. भागने के बाद दोनों स्वजनों ने काफी खोजबीन किया, लेकिन नहीं मिला।तब सन्नी ने खुशबू की मां को फोन पर कहा कि मैं गुजरात में हूं। हम दोनों साथ रहेंगे. चौदह जनवरी 2021 को सन्नी और खुशबू को पत्नी मानते हुए […]

बिहपुर : गुवारीडीह में थाना खोलने की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिले जयरामपुर के ग्रामीण ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर गांव के ऐतिहासिक गुवारीडीह में पुरातात्विक अवशेषों की खोज में लगे ग्रामीणों ने अविनाश कुमार चौधरी के नेतृत्व में जिलाधिकारी भागलपुर से उनके कार्यालय में मिलकर गुवारीडीह में थाना खोलने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया है कि जिलाधिकारी ने उन लोगों को सकारात्मक आश्वासन दिया है. आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने कहा कि 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री गुवारीडीह पुरातात्विक अवशेषों को देखने के लिए आए थे. इसी क्रम में ग्रामीणों ने अपराधियों द्वारा मांगी जा रही रंगदारी की बात से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया था. जिस पर मुख्यमंत्री ने गुवारीडीह ने तत्काल सुरक्षा व्यवस्था किए जाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया था और गुवारीडीह में थाना खोलने की भी […]

नारायणपुर : मोटरसाईकिल दुर्घटना में दंपत्ती जख्मी|| GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर- भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 वीरबन्ना चौक के पास गुरुवार की संध्या भागलपुर से खगड़िया जा रहे दंपत्ती मोटरसाइकिल दुर्घटना में जख्मी हो गया ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने जख्मी दंपत्ती को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया की बीरबन्ना के पास राजमार्ग पर गिट्टी बिखरा होने पर असंतुलित होकर बाईक सवार दंपत्ती खगड़ियॉ जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर निवासी चालक अजय कुमार पत्नी सुमन कुमारी जख्मी हो गई चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार बाद खतरे से बाहर बताया है. DESK 04