Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर में पैक्स चुनाव के लिए 63 पर्चा दाखिल || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम दिन मंगलवार को प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया. अध्यक्ष पद के लिए 13 एवं सदस्य पद के लिए 50 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है उक्त जानकारी देते हुए बीसीओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि सिंहपुर पूरब मधुरापुर से अध्यक्ष पद के लिए सुभाष यादव, मनोज कुमार साह ने पर्चा भरा, सदस्य के लिए आठ लोगों ने पर्चा दाखिल की है. बलाहा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार सिंह,ब्रह्मचारी सिंह एवं अनिल सिंह ने नामांकन किया है. सदस्य पद के लिए आठ पर्चा भरा गया है. नगरपारा उत्तर पैक्स से अध्यक्ष के लिए अशोक कुमार यादव,साहेब कुमार यादव ने नामांकन दाखिल किया है. सदस्य पद […]

नारायणपुर का दो शिक्षक साइबर ठगी का हुआ शिकार || GS NEWS

DESK 040

एक लाख 71 हजार 386 रुपये की ठगी प्नतिनिधि नारायणपुर – प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय भ्रमरपुर के शिक्षक हरकिशोर रविदास और मध्य विद्यालय बलाहा पूरब के प्रधानाचार्य प्रभाकर सिंह साइबर ठगी का शिकार हुआ है दोनों शिक्षक गत विधानसभा चुनाव में सेक्टर वन पदाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्ति थे दोनों को राशि भुगतान सरकारी स्तर पर अभी तक नहीं किया गया है राशि भुगतान का प्रलोभन देकर दोनों शिक्षक को दो अलग-अलग नंबर से फोन किया गया जिसमें कहा गया कि जिलाधिकारी कार्यालय से बोल रहा हुं आप दोनों शिक्षक ने गत विधानसभा चुनाव में सेक्टर पदाधिकारी के पद पर कार्य किया है लेकिन अभी तक आप दोनों का राशि भुगतान नहीं हुआ है जबकि अन्य शिक्षकों का राशि […]

बजट पर राजद नेता ने कहा- बजट है या फ्लीपकार्ट ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया- राजद की ओर से जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने आम बजट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ”इस बजट में रेल, बैंक, बीमा, रक्षा और स्टील सब कुछ सरकार बेचने जा रही है. ये बजट है या फ्लीपकार्ट ! गोपालपुर विधानसभा के राजद प्रत्याशी सह विपक्ष के नेता शैलेश कुमार ने कहा है, ”हमें उम्मीद थी कि असाधारण स्थिति में जब बजट पेश होगा तो इसमें असाधरण कदम उठाने की झलक मिलेगी, लेकिन सरकार असाधारण स्थिति में बड़े साधारण और निजीकरण की राह पकड़ कर खुद को बचाना चाहती है. जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल ने इस बजट को पूरी तरह से मनगढ़ंत और दिशाहीन बताया है जो कि किसानों के लिए अहितकर है जिलाध्यक्ष […]

नारायणपुर में पैक्स चुनाव के लिए सोलह पर्चा दाखिल || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर में सोमवार को 15 फरवरी को पांच पैक्स में चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन अभ्यर्थीयों ने अध्यक्ष पद के लिए पांच एवं सदस्य पद के लिए ग्यारह लोगों ने पर्चा दाखिल किया है आश्य की जानकारी देते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिये बलाहा पैक्स से प्रो अशोक कुमार सिंह, नगरपारा उत्तर पैक्स से साहेब यादव, रायपुर भवानीपुर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए प्रसून्न कुमार सिंह उर्फ गंगा सिंह, सिंहपुर पूरब मधुरापुर से सुभाष यादव एवं मनोज कुमार ने पर्चा दाखिल किया है जबकि सदस्य पद के लिए ग्यारह अभ्यर्थी ने पर्चा दाखिल किया पर्चा दाखिल करने के बाद अभ्यर्थी के समर्थकों ने जयकारा का […]

नारायणपुर : भवानीपुर में जीविका ने जैविक खाद एवं दवा दुकान का किया शुभारंभ ||GS NEWS

DESK 040

प्रतिनिधि नारायणपुर -प्रखंड के भवानीपुर पंचायत में कौशल जीविका महिला ग्राम संगठन के अंतर्गत जैविक दवा व खाद दुकान का शुभारंभ किया गया जिसका उद्धघाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक चंदन कुमार सुमन, कृषि प्रबंधक दीपक कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक बीएन विहंगम, प्रदान के संतोष कुमार,गौतम गोविंद मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर अतिथियों ने बताया की दुकान शिव गुरु जैविक दवा नाम से भवानीपुर गांव में खोला गया है. इस दुकान से किसानों के लिए वीजा अमृत,जीवाअमृत,संजीवक धन, जीवामृत,लहसुन दवा,मट्ठा अस्त्र, नीमासत्र,गोमूत्र,ब्रह्मास्त्र,अग्नि अस्त्र उचित दामों पर किसानों के लिए उपलब्ध होगा. इस दवा से मिट्टी का उर्वरा शक्ति बढ़ाने का कार्य तथा रोग प्रबंधन कीट प्रबंधन हेतु किसान उपयोग कर सकते हैं. मौके पर रामदेव […]

नारायणपुर : खुले में मांस की बिक्री रोकने के लिए अभाविप ने एसडीएम को दिया आवेदन ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – मधुरापुर बाजार स्थित काली मंदिर एवं यूको बैंक नारायणपुर शाखा के पास मछली हटिया में खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के शिष्टमंडल द्वारा नवगछिया एसडीएम इंजीनियर अखिलेश कुमार को आवेदन देकर रोक लगाने की मांग की है शिष्टमंडल में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के छात्र संघ महासचिव अंकुश राज, बजरंग दल नारायणपुर के सहसंयोजक चितरंजन कुशवाहा, कन्हैया आदि ने मिलकर एसडीएम को आवेदन देते हुए खुले में मांस की बिक्री होने से पशु या मुर्गी को कटते देखने पर बच्चों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. आवेदन में कहा गया है कि जहां पर मछली और मांस की बिक्री हो रही है आसपास के लोगों को दुर्गंध से भी […]

नारायणपुर : मधुरापुर में वार्ड सचिव संघ का बैठक हुआ || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के राम जानकी मंदिर मधुरापुर परिसर में वार्ड सचिव संघ का बैठक नारायणपुर वार्ड सचिव प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ गुड्डू यादव की अध्यक्षता में हुआ. सरकार से हमारी तीन सूत्री माँग है कि राज्यकर्मी का दर्जा देते हुए मानदेय देकर स्थायीकरण किया जाए. बैठक में प्रदेश महासचिव रामानंद, प्रखंड उपाध्यक्ष नटवर झा, प्रखंड प्रवक्ता गजेंद्र शर्मा, प्रखंड सचिव दीपक यादव, प्रखंड कोषाध्यक्ष दीपक कुमार साह, प्रखंड प्रवक्ता मिथिलेश शर्मा, सुभाष शर्मा, अरुण यादव, सुनील शर्मा, अजीत कुमार, बबीता कुमारी, सिकंदर मंडल, ओम प्रकाश शर्मा, सुरेश मंडल प्रियंका, गुंजन,नंदन, गायत्री, बबीता, सोनम, कलामुद्दीन, इंदल, किरण, सुबोध आदि उपस्थित थे. DESK 04