November 25, 2022
टोल प्लाजा निर्माण के दौरान बीचोंबीच आ रही मजार को हटाने पर नही बनी बात || GS NEWS
DESK 04बिहपुर – गुरुवार को बिहपुर प्रखंड के ट्राईसम भवन परिसर में एनएच 106 मिसिंग लिंक ( 30 किलोमीटर )बिहपुर से वीरपुर में हरिओ गांव के समीप बन रहे टोल प्लाजा निर्माण के बीचोंबीच आ रहे गुम्माशाह अलेह हीरहमा के मजार को हटाने को ले कमिटी के सदस्यों के बीच बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ,एसडीपीओ दिलीप कुमार ,बीडीओ सतीश कुमार ,प्रभारी सीओ रोहित कुमार ,आरओ आमिर हुसैन व इंस्पेक्टर विनय कुमार व झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार मौजूद थे.बैठक में टोल प्लाजा निर्माण के बीचोंबीच आ रही मजार को दूसरे जगह पर शिफ्ट करने के बात पर कोई सहमती नही बन सकी.करीब तीन घंटे तक तक बैठक चली. मजार कमिटी के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों का कहना […]