Category Archives: बिहपुर

सोनवर्षा में गालीगलौज करने से मना किया तो चलाया गोली, बाल- बाल बचे || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- सोमवार की शाम करीब चार बजे थाना क्षेत्र के बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा गांव के वार्ड नंबर 3 में गालीगलौज करने से मना करने पर गोली चलाने का मामला सामने आया है.गनीमत रही की राजन की जन बच गई। जिसको लेकर सोनवर्षा निवासी राजन कुमार ने बिहपुर थाना में लिखित आवेदन देते हुए कहा बताया की शाम के 4 बजे मेरे घर के सामने बंटी कुमार ( 19 वर्ष ) मेरे घर के सामने आकर गली गलौज कर रहा था. जब मैंने ऐसा करने से मना किया तो बंटी ने कट्टा से मेरे उपर गोली चला दिया।गोली मेरे बाए कान के बगल से गुजरा.जब इस घटना की शिकायत करने थाना गया और वापस आने के बाद बंटी का […]

गुम्मा शाह अलैह हीरहमा मजार के स्थानांतर का कार्य शुरू, तुलसीपुर मौजा में किया गया शिफ्ट || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बहूप्रतीक्षित एनएच106 मिसिंक लिंक(30किमी ) बिहपुर से वीरपुर पर हरिओ गांव के पास बन रहे टोल प्लाजा निर्माण में आ रही बाधा को सर्वसम्मति से दूर कर लिया गया.वहीं मजार कमिटी के सदस्यों व प्रशासनिक पदाधिकारियों से बातचीत के बाद सर्वसम्मति से मजार को स्थानांतरित पर बात बन गई. वर्तमान मजार को वहां से हटा कर ठीक विपरीत दिशा में तुलसीपुर मौजा में बनाया जाना तय हुआ है।.जिसको लेकर कार्य शुरू भी कर दिया गया है। बता दें की टोल प्लाजा निर्माण के बीच गुम्मा शाह अलैह हीरहमा का मजार आ रहा था.जिस कारण टोल प्लाजा निर्माण में बाधा आ रही थी.इससे पहले रविवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ,एसडीपीओ दिलीप कुमार जिस चिन्हित जमीन का निरक्षण करने […]

जमीन कब्जा को लेकर खेत जुताई दौरान मारपीट || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र कै मौजमा गॉव में शनिवार को जमीन कब्जा को लेकर खेत जुताई के दौरान मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ीत नारायणपुर निवासी प्रमोद यादव ने घटना की जानकारी देते हुए भवानीपुर ओपी में बताया कि वह अपने पुत्र नवीन कुमार और ट्रैक्टर चालक पंकज मंडल के साथ. अपनी खरीद की गई जमीन का जुताई कर रहा था इसी दौरान मौजमा का दो व्यक्ति हथियार से लैस होकर आया ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त करते हुए मारपीट किया जिसमें जख्मी हो गया। इसकी जानकारी भवानीपुर पुलिस को दिया गया। घटना को लेकर भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की आवेदन देने पर जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी। DESK 04

Noimg

उपप्रमुख ने बीएमसी उर्दू मवि का किया निरिक्षण ,आंगनबाड़ी में बच्चे में मिले बिना ड्रेस के || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – गुरुवार को बिहपुर उपप्रमुख मोहम्मद एनामुल ने बीएमसी उर्दू मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में सभी शिक्षक उपस्थित मिले.लेकिन एक शिक्षक मोहम्मद अजहरउद्दिन उपस्थिति बना कर एक आवेदन देकर चले गये थे.विद्यालय के शिक्षकों ने बताया इनके द्वारा लगातार उपस्थिति बनाकर विद्यालय से गायब रहने का कार्य किया जाता है.मोहम्मद अजहरउद्दिन के  विद्यालय में नही रहने से पठन- पाठन पर बुरा असर पड़ता है।वहीं विद्यालय स्थित आंगनबाड़ी में बच्चे बिना ड्रेस के मिले।बच्चों की उपस्थिति थी.इस मौके पर प्रभारी  प्रधानाध्यापक आमोद कुमार यादव ,शिक्षक  व वार्ड सदस्या अफसाना खातून मौजूद थी. DESK 04

Noimg

टोल प्लाजा निर्माण के दौरान बीचोंबीच आ रही मजार को हटाने पर नही बनी बात || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – गुरुवार को बिहपुर प्रखंड के ट्राईसम भवन परिसर में एनएच 106 मिसिंग लिंक ( 30 किलोमीटर )बिहपुर से वीरपुर में हरिओ गांव के समीप बन रहे टोल प्लाजा निर्माण के बीचोंबीच आ रहे गुम्माशाह  अलेह हीरहमा के मजार को हटाने को ले कमिटी के सदस्यों के बीच बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ,एसडीपीओ  दिलीप कुमार ,बीडीओ सतीश कुमार ,प्रभारी सीओ रोहित कुमार ,आरओ आमिर हुसैन व इंस्पेक्टर विनय कुमार व झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार मौजूद थे.बैठक में टोल प्लाजा निर्माण के बीचोंबीच आ रही मजार को दूसरे जगह पर शिफ्ट करने के बात पर कोई सहमती नही बन सकी.करीब तीन घंटे तक तक बैठक चली. मजार कमिटी के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों का कहना […]

Noimg

शराब की होम डिलीवरी करने वाले युवक को पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान दो देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस और शराब की बोतल के साथ किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर नवगछिया पुलिस ने शराब की होम डिलीवरी करने वाले युवक को कदवा थाना क्षेत्र के बालू घाट सड़क पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा। जांच के दौरान युवक के मोटरसाइकिल की डिक्की से एक विदेशी शराब की बोतल बरामद हुई। वही पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवक आलोक कुमार ने घर में और शराब होने की बात की जहां से पुलिस ने चार बोतल विदेशी शराब बरामद किया। वही दो देसी कट्टा, चार गोली, विंडोलिया और मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि युवक पकड़ा बासा से ठाकुर जी कचहरी टोला शराब की डिलीवरी करने जा रहा है। जिसकी सूचना पर पुलिस ने चेकिंग लगाया और शराब की होम डिलीवरी […]

सीएचपी संचालक से लूट मामले की रिपोर्ट दर्ज || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक के सीएसपी संचालक दयालपुर निवासी सुमंत कुमार सिंह से एक लाख साठ हजार लूट मामले में संचालक के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमें दो अज्ञात को नामजद किया है.पुलिस मामले को दर्ज कर बदमाशों की पहचान में जुट गई है। पुलिस काफी हद तक बदमाशों की पहचान के करीब पहुंच गई है.इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया जल्द लूट की घटना में शामिल बदमाशों को दबोच लिया जाएगा.ज्ञात हो की शनिवार की शाम सीएसपी संचालक बैग में कैश लेकर दयालपुर अपने घर जा रहा था.इसी क्रम में बिजली ग्रिड व पूर्वी केबिन के बीच दो नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर एक लाख साठ हजार रुपया व […]