Category Archives: बिहपुर

Noimg

हथियार के बल पर ई रिक्शा चालक से रुपए और ई रिक्शा की लूट ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया | नवगछिया पुलिस जिला में हत्या और लूट की घटनाएं जैसे आम हो गई है। आए दिन लूट की घटनाएं कहीं न कहीं पुलिसिया व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाती है। ताजा मामला नवगछिया थाना क्षेत्र के बाबा विशु राउत पुल की है। जहां कदवा निवासी वरुण कुमार से हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपए और ई रिक्शा की लूट कर ली है। कदवा निवासी वरुण कुमार ने बताया की वो सोमवार शाम को नवगछिया से ई रिक्शा लेकर अपने घर कदवा जा रहा है की बाबा विशु राउत पुल के. समीप कार से तीन हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर मुझे ई रिक्शा से उतार कर अपने कार में बैठाया और मेरे पास मौजूद 20 हजार […]

Noimg

डाकबंगला परिसर में सर्वदलीय नेताओं ने की बैठक, जबरन मजार को हटाना असंवैधानिक || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर। मंगलवार को बिहपुर डाकबंगला परिसर में एनएच 106 (30 किमी मिसिंग लिंक )बिहपुर से फुलोत पर हरिओ के पास सड़क निर्माण के बीचोंबीच आ रहे गुम्माशाह अलैह हीरहमा के मजार को हटाने के मुद्दों पर सर्वदलीय नेताओं ने बैठक किया।जिसमें राजद प्रखंड अध्यक्ष सह जिप सदस्य मोईन राईन, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला , जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल व भाकपा माले के निरंजन चोधरी ने खुले तोड़ पर. प्रसासन की मनमानी का विरोध किया कहा जब मामला उच्च न्यायालय पटना में है तो जबरन मजार को हटना असंवेधानिक है।मामले को प्रसाशन तूल दे रहा है।अगर प्रशासन ऐसा करता है तो सभी पार्टियां एक जुट होकर आंदोलन व धरना प्रदर्शन करेगी।ज्ञात हो की एसडीओ नवगछिया द्वारा सोमवार को […]

बिहपुर उपप्रमुख ने फर्जी पत्रकार के खिलाफ दर्ज कराया रिपोर्ट || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर। प्रखंड के उपप्रमुख मोहम्मद एनामूल ने पत्रकारिता के आड़ में सोशल मीडिया तथा खबरों की तह तक समाचार पत्र में झूठा समाचार प्रकाशित कर छवि व सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने को लेकर फर्जी पत्रकार पर केस दर्ज कराया है। जिसमें उसने बिहपुर निवासी फर्जी पत्रकार मोहम्मद सबरार को नामजद किया है। उपप्रमुख ने अपने आरोप में बताया की फर्जी पत्रकार मोहम्मद सबरार अलम फर्जी पत्रकारिता के आड़ में मेरे खिलाफ सोशल मीडिया तथा खबरों की तह तक (निडर व निष्पक्ष ) समाचार पत्र में झूठा खबर प्रकाशित कर मेरी छवि ,सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने का प्रयास कर रहा है। जिससे मैं काफी परेशान व आहत हूं। जब मैंने 12 नवंबर को सबरार आलम को कहा झूठा खबर क्यों छाप […]

Noimg

21 से आशा घर -घर जाकर देंगी फाइलेरिया की दवा ,चिकित्सा पदाधिकारी ने आशा के साथ किया बैठक || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुरारी पोद्दार की अध्यक्षता में आशा के साथ बैठक का आयोजन किया गया।जिसका संचालन बीसीएम शमशाद आलम ने किया।बैठक में बताया गया की 14 नवंबर से 4 दिसंबर तक परिवार नियोजन पुरुष पखवारा किया जाएगा। जिसमें पुरुष को परिवार नियोजन से संबंधित ऑपरेशन किया जाएगा. साथ ही साथ आगामी 21 नवंबर से फैलेरिया कार्यक्रम किया जाएगा. जिसमें घर-घर जाकर आशा हर एक आदमी को फाइलेरिया का दवा खिलाएगी.दवा खिलाने का डोज 2 साल से 5 साल के बच्चे को टेबलेट एल्बेंडाजोल का दिया जाएगा.6 साल से 14 साल के बच्चे को दो गोली एवं 15 साल से ऊपर के लोगों को तीन गोली टेबलेट दिया जाएगा।जिससे भविष्य […]

Noimg

बाल दिवस पर बिहपुर के दो शिक्षक हुए सम्मानित || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – सोमवार को शिक्षा विभाग भागलपुर द्वारा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मोक्षदा इंटर स्तरीय बालिका विद्यालय भागलपुर में बाल दिवस के अवसर पर आयोजित समीक्षा सह शिक्षक सम्मान समारोह में जिले के दस शिक्षक/प्रधानाध्यापक को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. जिसमें बिहपुर प्रखंड के कांति नरेश कन्या मध्य विद्यालय चकप्यारे के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक एवं मध्य विद्यालय पछियारी टोला औलियाबाद की प्रभारी प्रधानाध्यापिका स्वेता कुमारी को विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में कुशलता के साथ उत्कृष्ट पहल एवं नवाचार के लिए जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।वहीं शिक्षक मनोज कुमार,संजय कुमार,त्रिपुरारी चौधरी,जितेंद्र कुमार चिंटू,अजय कुमार गुप्ता ,भूषण आदि ने बधाई दी. DESK 04