Category Archives: बिहपुर

बिहपुर सीएचसी में मधुमेह दिवस पर निकाली जागरूकता रैली ,जानकारी ही बचाव || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – सोमवार को विश्व मधुमेह दिवस पर बिहपुर सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुरारी पोद्दार की अगुवाई में जागरूकता रैली निकाली गई.जागरूकता रैली में सभी आशा दीदी ने भाग लिया।इस मौके प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुरारी पोद्दार ने कहा पेशाब का बार- बार आना ,प्यास का अधिक लगना,भूख अधिक लगना ,वजन का कम होना ,आँखों की रौशनी कम होना , जल्दी थकान होना व इन्फेक्शन जल्द ठीक न होना मधुमेह का लक्षण है.ऐसा होने पर तुरंत जांच करवाएं.जागरूकता ही बचाव है. उम्र बढ़ने के साथ मोटापा ,हाइपरटेंशन जैसी वजहों से डायबिटीज हो सकती है.अपने आहार में पौष्टिक भोजन ,दिनचर्या में व्यायाम और जीवन में संतुलन के जरिये आप इस बीमारी को खुद को दूर रख सकते है.वहीं स्वास्थ्य […]

स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर। प्रखंड कार्यालय स्थित स्वच्छता कार्यालय में घुसकर पर्यवेक्षक बिहपुर निवासी राजीव कुमार के साथ मारपीट मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिसमें बिहपुर मध्य पंचायत के मुखिया मनोज लाल और चार -पांच अज्ञात लोगों को नामजद किया है।अपने आरोप में बताया की 4नवंबर को 11:45 बजे स्वच्छता कार्यालय में घुसकर मारपीट किया।मुखिया पेट व छाती में लात व घूंसे से मारा है। जिसके चलतेमेरे पेट के अंदरूनी हिस्से में काफी चोट आई है।इसके पहले मुखिया मनोज लाल ने मुझे जनता से प्रति शौचालय पांच सौ रुपया वसूल कर देने को कहा था।जिसमें मैने असमर्थता जाहिर किया था। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया मामले को दर्ज जांच की जा रही है। DESK 04

मोबाइल चोरी का आरोप में युवक को बंधक बना मारपीट मामले में दो गिरफ्तार || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर गॉव में मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर एक युवक को बंधक बनाकर मारपीट कर प्रताड़ित मामले में युवक की मॉ अनिता देवी के आवेदन पर भवानीपुर पुलिस ने युवक को बंधक मुक्त कर रामप्रित कुमार एवं गौरव कुमार को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की युवक की मॉ ने गॉव के ही कन्हैया यादव, रामप्रीत कुमार, सौरभ कुमार, गौरव कुमार समेत चार लोगों के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में बंधक बना जख्मी कर प्रताड़ित कर पुत्र पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी का आरोप लगाया है।मामले में चारों व्यक्ति के विरुद्ध प्रताड़ना,रंगदारी मारपीट दबंगई का प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित […]

गौरीपुर मेला से लापता हुये युवक का शव सबौर के मसाडू गंगा घाट से बरामद,8 नवंबर को हुये थे लापता || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – लत्तीपुर दक्षिण पंचायत वार्ड दस गौरीपुर से 8 नंवबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेले देखने के दौरान लापता हुये युवक साईबॉल पॉल( 34 वर्ष ) का शव सबौर थानाक्षेत्र के ममलखा पंचायत के मसाढू गंगा घाट पर तैरता हुआ शव शुक्रवार को सबौर पुलिस ने बरामद किया.साईबॉल पॉल अपने ननिया ससुराल पूर्व मुखिया श्यामसुंदर राय के घर अपनी पत्नी नेहा पॉल और बेटी टूकटूक के साथ आया हुआ था. साईवॉल पॉल मूलतः गाजियाबाद उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे.फिलहाल वह रांची में आईटी कंपनी में काम करता था.वह कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेला देखने ननिया ससुराल आया था. साईबॉल ने किसी दूसरे कंपनी में इंटरव्यू दिया.जिसमें उसका जॉब फाइनल हो गया था.इसी खुशी में वह मिठाई […]

श्री – श्री 108 बाबा गणिनाथ पुजनोत्सव को ले बैठक आयोजित ,पुजनोत्सव 3 दिसंबर को || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को बभनगामा में श्री -श्री 108 बाबा गणिनाथ पुजनोत्सव को लेकर अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के राष्ट्रीय मंत्री व बाबा गणिनाथ मंदिर के संरक्षक निरंजन साह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बताया गया की बाबा गणिनाथ पुजनोत्सव महोत्सव 3 दिसंबर को खरीक में मनाया जाएगा. इसकी सफलता को लेकर सघन विचार विमर्श किया गया.वहीं बताया गया की रात्रि में जागरण व दिन में मंच का खुला अधिवेशन होगा.कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा गणिनाथ मंदिर के अध्यक्ष दिनेश बाबू करेंगे.सर्वसम्मति से कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष शंकर साह व निरंजन साह होंगे.बैठक में सम्पूर्ण वैश्य समाज के बिहार संरक्षक सुरेश कुमार ,मिथलेश साह ,सुबोध मुखिया ,अरविंद साह ,राजेश साह ,व महेश साह मौजूद थे. […]