Category Archives: बिहपुर

सोनवर्षा में एक ही परिवार के पांच लोगों पर हुए जानलेवा हमला करने के मामले में हुआ खुलासा || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया पुलिस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बिहपुर के सोनवर्षा गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों पर हुए जानलेवा हमला करने के मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों को विस्तार से जानकारी दी है. एसपी ने बताया कि भूपेंद्र ने ही अपने तीन बच्चों और पत्नी पर जानलेवा हमला किया कर सबों को जख्मी कर दिया और दीवार पर अपना सर पटक कर खुद को भी घायल कर लिया था. मालूम हो कि गंभीर रूप से घायक दो बच्चे साजन कुमार और बालवीर कुमार की मौत इलाज के क्रम में हो गयी थी. मालूम हो कि सोमवार को भूपेंद्र दास को मायागंज अस्पताल से बिहपुर थाना लाया गया. […]

Noimg

सड़क हादसे में हेल्पलाइन नंबर 112 के जवान की मौत || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के साहू पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क हादसे में पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 के जवान महदतपुर निवासी अमित कुमार उर्फ पंकज की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नवगछिया थाना के अनि हरिशंकर कश्यप ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया. जहां देर रात पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में महदतपुर के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली है. जानकारी मिली है कि अमित कुमार उर्फ पंकज एक वर्ष पहले आर्मी से अवकाश प्राप्त कर […]

Noimg

भागलपुर मे पति पत्नी की लड़ाई में दो बच्चों की मौत , 3 नवंबर को बिहपुर के सोनवर्षा में हुई थी विभत्स घटना, आरोपी गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा में एक घर में घुसकर दो बच्चों को लहूलुहान कर मौत के घाट उतारने व एक बच्चे और महिला को गम्भीर रूप से घायल करने मामले में नवगछिया एसपी ने जाँच कर मामले का खुलासा किया है। दरअसल महिला के पति भूपेंद्र दास ने ही अपनी पत्नी व बच्चों को पिट पीटकर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान दो बच्चे की मौत हो गयी थी। पुलिस ने भूपेंद्र दास से शख्ती से पूछताछ की तो उसने मामला स्वीकार करते हुए रोज आपसी विवाद का कारण बताया। एसपी ने बताया की उस दिन भी आपस मे विवाद हुआ था जिसके बाद भूपेंद्र ने पत्नी और बच्चे को […]

सोनवर्षा में पूरे परिवार पर जानलेवा हमला करने के मामले में भूपेंद्र गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर : बिहपुर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा दोमुंही चौक के पास वार्ड नंबर 15 के महादलित टोला में एक ही परिवार पर हुए जानलेवा हमला मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. जबकि दूसरी तरफ मायागज अस्पताल में भूपेंद्र के स्वस्थ होते ही उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और फिलहाल थाने पर रखा है. भूपेंद्र ने पुलिस के सामने यह स्वीकार कर लिया है कि उसने ही अपनी पत्नी को पीट पीट कर घायल किया है और दोनों बच्चों को भी मारा है. भूपेंद्र की स्वीकृति बयान पर सोमवार की देर रात मायागंज अस्पताल से इलाज उपरांत गिरफ्तार कर लिया है. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि भूपेंद्र ने ही अपनी पत्नी […]

Noimg

बिहपुर खानका में जश्न ए गौसुलबरा पर जलसा आयोजित || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर। बिहपुर के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में सोमबार को ग्यारहवीं शरीफ के अवसर पर जश्न ए गौसुलबरा का आयोजन हुआ। वहीं पीरान – ए – पीर गौसूल आजम दस्तगीर रजि अल्लाह अनहो (गौस पाक) का सालाना उर्स मनाया गया। इस जलसे की सदारत खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खान फरीदी एवं जेरे कयादत हजरत मौलाना अली शब्बर खान फरीदी ने किया। जलसे में बिहपुर जामा मस्जिद के इमाम हजरत अबूसालेह फरीदी ने गौस पाक के बारे में बताते हुए लोगो को उनके दिखाये राह पर चलते हुए हमेशा गरीब व जरुरतमंदो की मदद व सेवा करने को कहा।क्योंकि गौसे पाक भी ग़रीबों के बीच लंगर बांटते एवं उनकी हर प्रकार से सेवा करते थे।गौस पाक पैदाइशी बली […]

Noimg

बिहपुर के खादी भंडार में नवगछिया अनुमंडल स्तरीय बैठक संपन्न हुई || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – रविवार को सामाजिक न्याय के मुद्दे के साथ स्थानीय स्तर के मुद्दे पर चर्चा हुई.बैठक में तय हुआ कि जातिवार जनगणना कराने,नीचे से ऊपर तक न्यायपालिका व निजी क्षेत्र में एससी,एसटी व ओबीसी को आबादी के अनुपात में आरक्षण देने,ओबीसी आरक्षण को आबादी के अनुपात में करने,संविधान विरोधी सवर्ण आरक्षण को रद्द करने,महंगाई रोकने,राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को वापस लेने,शिक्षा व स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों के निजीकरण पर रोक लगाने और सभी सरकारी रिक्तियों को भरने के साथ हर हाथ को काम की गारंटी देने,जनवितरण प्रणाली को सार्वभौमिक बनाने के साथ सभी जरूरी खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने सहित अन्य सवालों पर सम्मेलन की तैयारी में व्यापक बहुजन आबादी के साथ संवाद कायम करना है. बैठक में तय हुआ […]

बिहपुर खानका में जश्न ए गौसुलबरा सात नम्बर को || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर स्थित खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया मे सात नम्बर सोमवार को जश्न ए गौसुलबरा का आयोजन धुम धाम के साथ मनाया जायेगा .इस को लेकर खानका परिषर मे तैयारी की जा रही है खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खान फरीदी एवं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खान फरीदी ने बताया कि इस त्योहार को ग्यारहवीं शरीफ के नाम से जाना जाता है. ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर सुबह मे सात बजे से नौ बजे तक कुरान खानी , दस बजे दिन से मिलाद शरीफ ,जलसा ,तकरीर, व नात शरीफ का आयोजन होगा .कार्यक्रम की सदारत खानका के सज्जादानशी एवं नायव सज्जादानशी जेरे क़यादत करेंगे .कार्यक्रम के बाद लौगो के बीच शिरणी तकशीम किया जायेगा . […]

मुखिया के साथ किया मारपीट ,छीनतई व मांगी रंगदारी || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर। बिहपुर मध्य पंचायत विक्रमपुर के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल के साथ मारपीट,छीनतई व रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर मुखिया मनोज लाल ने बिहपुर थाने में केस दर्ज कराया है। जिसमें उसने राजीव यादव साकिन बिहपुर को नामजद आरोपी बनाया है। अपने आरोप में बताया की 4 नवंबर को 11 बजे दिन में प्रखंड कार्यालय परिसर में समन्वय स्वच्छता विभाग की बैठक चल रही थी। बैठक के बीच में ही राजीव यादव गालीगलौज करने लगा।वहीं गालीगलौज करने से मना किया तो लप्पड़ -थप्पड़ मारने लगा। इसी क्रम में गले में पहने दो भर सोने का चैन (नब्बे हजार रुपये मूल्य का ) और दस हजार रुपया छीन लिया। उसने कहा मुखिया […]