Category Archives: बिहपुर

Noimg

जमीन विवाद में सगे बड़े भाई ने छोटे भाई को कुल्हाड़ी से काटकर किया हत्या ,हत्यारा भाई व भतीजा भागने में सफल || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया बिहपुर – प्रखंड के धरमपुररत्ती पंचायत के वार्ड नंबर14 कोरचक्का गांव में जमीन विवाद को लेकर दिनदहाड़े करीब 11 बजे सगे बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दिया.यह घटना दीपावली के दिन हुई.लोग अपने -अपने घरों की साफ सफाई में लगा हुआ था.वहीं फुलो सिंह (55वर्ष ) और बहु (पतोहू) रेखा देवी पति नीतीश कुमार अपने घर में साफ- सफाई करने के दौरान चदरा टाट के पास मिट्टी का काम कर रहा था।जो गनौरी सिंह के तरफ खिसक गया था.इसी दौरान बड़े भाई गनौरी सिंह ने चदरा टाट को सीधा करने को कहा और दोनों में बहस शुरू हो गई. यह बहस खूनी संघर्ष में बदल […]

Noimg

बिहपुर के सिद्द शक्तिपीठ मां वामकाली कि महाआरती में एसपी एस के सरोज हुए शामिल || GS NEWS

DESK 040

देर रात हुई पूजा बिहपुर – प्रखंड के बिहपुर -जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9स्थित सिद्धपीठ के नाम से विख्यात करीब 22 फीट ऊंची मां वामकाली की प्रतिमा सोमवार की शाम पिंडी पर विराजमान हुई.जहां बिहपुर रामजानकी ठाकुर वाड़ी के महंथ नवल किशोर दास व मंदिर के प्रधान पुजारी हेमंत कुमार शर्मा की अगुआई में मां वामकाली की संध्या महाआरती किया गया. महाआरती में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज समेत पूजा महासमिति के पीएम गौरव शर्मा ,शम्भूनाथ मिश्रा, सोमनाथ झा ,सरपंच अशोक गोस्वामी,डॉक्टर राजकिशोर मेहता ,पूर्णेन्दु वर्मा भी शामिल हुए।वही देर रात मां वामकाली की वैदिक व तांत्रोक्त विधि से पूजा- अर्चना हुई.जिसके बाद श्रधालुओं में मां को पाठा का बलि भी दिया गया.इस दौरान विधि व्यवस्था की निगरानी के […]

Noimg

पूर्व पंचायत समिति सदस्य भवानीपुर का प्रेम प्रसंग में हत्या कर शव को गायब किया, प्रेमिका गिरफ्तार, बारह लोग पर प्राथमिकी दर्ज || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमेश कुमार का हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाते हुए मृतक की माता मीना देवी ने भवानीपुर थाना में बारह लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया. पीङित परिजन ने भवानीपुर पुलिस व नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार को प्रेम प्रसंग का पूरा कहानी सुना.प्रेमिका नगरपारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर निवासी धरम रविदास की पत्नी पिंकी देवी है.जो तीन बच्चे की मां है.ढाई माह पहले भवानीपुर थाना में इसी प्रेम प्रसंग को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ था.18 अक्टूबर को पूर्व पंसस रमेश कुमार रविदास को प्रेमिका ने अपने मायके इस्माइलपुर थाना के बांसगाङा बुलाकर कर हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंकने का आरोप लगाया है. […]