Category Archives: बिहपुर

झंडापुर से अपहृत विवाहिता नवगछिया से बरामद ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- झंडापुर से अपहृत विवाहिता को झंडापुर ओपी पुलिस ने शनिवार को नवगछिया जीरोमाइल से बरामद कर लिया.ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया की अपहृत विवाहिता का 164 का बयान करा कर परिजनों को सौंप दिया. बता दें की इस अपहरण के बाबत विवाहिता की मां नवगछिया के सधुआ चापड़ निवासी ने झंडापुर ओपी में केस दर्ज कराया था. जिसमें उसने मनोज कुमार, रंजीत मेहता दोनों साकिन पुरैनी बजार, मधेपुरा एवं पति रिकेश कुमार उर्फ आदित्य कुमार,दीपक कुमार साकिन झंडापुर एवं सुबोध साह, साकिन बीरबास, पसाराहा, खगड़िया को . नामजद आरोपी बनाया था. अपने आरोप में बताया था की मेरी पुत्री मोनिका कुमारी की शादी झंडापुर स्टेट बैंक के पीछे रहने वाले रिकेश कुमार उर्फ आदित्य कुमार के साथ 15सितंबर […]

झंडापुर ओपी तेहरे हत्याकांड में अभियुक्त को मिली ताउम्र की सजा ||GS NEWS

DESK 040

पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने चालीस लाख रूपये मुवावजा देने की कही बात रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के व्यवहार न्यायालय स्थित दस कोर्ट भवन में शनिवार को विशेष पॉक्सो के एडीजे 7 एमपी सिंह की अदालत में तिहरे हत्याकांड और नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले को लेकर सज़ा के बिंदु पर सुनवाई हुई। जिसमें दोषी पाए जाने पर आरोपी अमन झा को, ताउम्र कारावास की सजा सुनाई गई।वहीं सरकार की ओर से विशेष लोक अभियोजक नरेश प्रसाद साह और जयकरण गुप्ता ने दलीलें पेश की। दरअसल मामला पुलिस जिला नवगछिया के बिहपुर स्थित झंडापुर ओपी का है। जहां मामले में अभियुक्त अमन झा और उसके दो सहयोगियों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जिसका […]

नारायणपुर : अपहृत युवती एक बच्चे के साथ बरामद ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर- भवानीपुर थाना क्षेत्र के एक गॉव से बीते वर्ष जून माह में प्रेम प्रसंग में फरार युवती को लेकर पीड़ीत पिता ने पुत्री की अपहरण को लेकर भवानीपुर ओपी में गॉव के ही अमर कुमार समेत अन्य परिजनों के विरुद्ध नाबालिग का अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज की थी.मामले में कांड के अनुसंधान कर्ता राहुल कुमार ने पुलिस बल की मदद से फरार युवती को एक मासूम बच्चे के साथ बरामद किया है.उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की बरामद महिला का न्यायालय में 164 का बयान दर्ज किया गया.उम्र की सत्यापन को लेकर कोर्ट के निर्देश पर मेडिकल जॉच किया गया हैं. DESK 04

बदमाशों की तलाश में पुलिस ने चलाया सघन छापेमारी अभियान ,बदमाश नही चढ़े पुलिस के हत्थे ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- शुक्रवार को बिहपुर पुलिस थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अगुवाई में सोनवर्षा व नन्हकार गंगा दियारा में बदमाशों के छुपे होने की सूचना पर सघन छापेमारी अभियान चलाया.पुलिस की इस छापेमारी में पीसीआई बिट्टू कुमार कलम, आशुतोष कुमार एवं दलबल शामिल थे.पुलिस हत्या व आर्म्स एक्ट के फरार आरोपी सोनवर्षा के अंकित कुमार एवं खरीक थाना के लूट कांड में फरारी गुलशन कुमार, रामनगर सोनवर्षा की तलाश में निकली थी. पुलिस ने दिनभर दियारे की खाक छानी पर बदमाश पुलिस के हत्थे नही चढ़े .बदमाश भागने में सफल रहे. हलांकि पुलिस ने बदमाशों के छुपने के हरसंभव ठिकाने पर छापेमारी किया।किसानों से भी जानकारी लिया. पुलिस की इस छापेमारी से दियारे के किसानों के चेहरे पर खुशी का भाव देखा […]

जयरामपुर में महिला के खेत से मक्के की फसल लूटा,मारपीट व किया गालीगलौज, महिला ने एसपी को आवेदन सौंप लगाया कार्रवाई का गुहार ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- प्रखंड के जयरामपुर निवासी महिला सोनी देवी ने जबरन खेत से मक्के की फसल लूट लेने, मारपीट करने एवं गालीगलौज करने को लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को आवेदन सौंप कर कार्रवाई का गुहार लगाया हैं.आवेदन में महिला ने भोला कुंवर, संतोष कुंवर एवं शैलेश कुंवर सभी जयरामपुर को नामजद किया हैं.अपने आरोप में बताया की 18मई को 15कट्टा जमीन धरमपुर रत्ती मौजा में हैं । जिसमें मैने मकई का फसल लगाया था. जब मकई का फसल काटने कटवाने गये थे की उपरोक्त नामजद मुझे और मेरे पति शैलेंद्र प्रसाद कुंवर को लप्पड -थप्पड़ से मारपीट एवं गालीगलौज किया और फसल काटने से रोक दिया . शैलेश कुंवर के हाथ में लाइसेंसी राइफल भी था ।21 मई को […]

शराब के नशे में झूम -झूम कर हंगामा कर रहे तीन शराबी गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- बिहार में पूर्ण शराबबंदी और पुलिस के लाख सख्ती के बाद भी लोग शराब पीना व बेचना नही छोड़ रहे हैं.पुलिस भी इसको पकड़ने में कोताही नही बरत रही हैं.बुधवार की रात झंडापुर पूर्वी केबिन के पास शराब के नशे में झूम -झूम कर हंगामा कर रहे शराबी को झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार एवं एएलटीएफ प्रभारी चंदन दुबे के नेतृत्व में गिरफ्तार कर लिया.झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया की गिरफ्तार शराबी दूलो हसन साकिन मूसाझाग जिला बदायूं जिला उत्तरप्रदेश समेत औलियाबाद के लूखो सिंह एवं संजीव कुमार सिंह हैं.जिसे गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत कराने भेज दिया गया. DESK 04

चूल्हे से निकली चिंगारी से दस बासा जलकर राख ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- सोमवार की दोपहर करीब 11बजे सोनवर्षा दोमुही चौक एवं बभनगामा के बीच चौदह नंबर सड़क पर चूल्हे से  निकली चिंगारी ने दस बासा को जलाकर राख  दिया.मिली जानकारी के अनुसार मुनिलाल यादव, मोसरी यादव, रामजी यादव, सरूफ  यादव, धानो यादव, श्री यादव, विलक्षण यादव आदि का बासा शामिल हैं . रामजी यादव का दो खस्सी एवं पांच हजार रुपया जल गया।इस अगलगी की सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, पीएसआई बिट्टू कुमार कमल समेत सीओ रोहित कुमार व दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गये.वही काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.बता दें की बासा में भूसा व अन्य समान जल गया.किसानों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।बासा की जगह  सिर्फ चदरा बच गया हैं. […]