Category Archives: बिहपुर

बिहपुर से वीरपुर एनएच 106 के बीच सड़क एवं पुल को लेकर ई कुमार शैलेंद्र नें लिखा पत्र ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र के द्वारा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय पटना ,बिहार के रिजनल आफिसर प्रभात कुमार लाल को पत्र लिखकर बिहपुर प्रखंड में एन एच 31 बजरंगीबली चौक से बिहपुर से वीरपुर एन एच 106 के बीच में सड़क एवं पुल बनाने की मांग की गई । श्री शैलेन्द्र कहा की बिहपुर -वीरपुर एन एच 106 जो कोशी नदी पर सड़क सह पुल बनाया जाना है. वह बिहपुर विधानसभा में एनएच 31के पास का एक छोर हैं एवं मेरी जानकारी में पुल की लंबाई 7 किमी हैं और वो बगजान बांध के पास जो कोसी की एक छोटी नदी हैं जो उसके पहले खत्म हो जाता है । वहां से एन एच 31 तक पहुंच पथ […]

बिहपुर : दलित महिला की छेड़खानी ,मांगी रंगदारी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के नरकटिया गांव की दलित महिला समतोला देवी के साथ छेड़छाड़ हीं नही की गई बल्कि रुपये छीनकर उसके परिवार से रंगदारी मांगी गई एवं रंगदारी नही देने पर गोली मार देने की धमकी भी दी गई जिसके बाद दलित महिला दलित महिला के द्वारा बिहपुर थाने में प्राथमिकि दर्ज कराते हुये गौरीपुर निवासी करकुन चौधरी उर्फ तनय चौधरी एवं उसके पिता उमेश चौधरी को नामजद आरोपी बनाया गया । दलित महिला के अनुसार 19 सितंबर को घर से लत्तीपुर चौक जा रही थी इसी बीच 14 नंबर सड़क पर करकुन चौधरी के द्वारा हाथ मरोड़ दिया गया एवं छेड़खानी करने के लिये हाथ पकड़ कर अपने अपने दरवाजे के तरफ ले जाया गया जहाँ उससे एक […]

बिहपुर : चोरों ने दुकान की हजारों के कपड़े की चोरी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- झंडापुर बजार में मंगलवार की देर रात एक कटघरा दुकान का लकड़ी तोड़ कर कपड़ा चोरी कर ली गई जिसको लेकर झंडापुर निवासी दुकानदार मुकेश कुमार सोनी उर्फ मिकु साह ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराने को आवेदन दिया । मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने दुकान का तख्ती तोड़ कर रेडीमेड एवं धोती, साड़ी, जींस, शर्ट आदि का चोरी कर ली जिससे नब्बे हजार रूपये का नुकसान हुआ । झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया की आवेदन मिला हैं एवं पुलिस पड़ताल में जुट गई हैं जल्द ही चोरी करने वालों चोरों पर कार्रवाई की जाएगी । DESK 04

बिहपुर : पीट कर किया घायल ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – जयरामपुर के वार्ड नंबर 5 निवासी रंजीत कुमार सिंह ने जान मारने की नियत से लाठी एवं लोहे की रड से पीटकर जख्मी कर देने की सूचना जिसमें उसने भ्रमरपुर निवासी कृष्णा सिंह उर्फ लल्लू सिंह व अंकित कुमार सिंह को नामजद आरोपी बनाया हैं । अपने आरोप में बताया हैं की 12 सितंबर को शाम चार बजे अपने बेटे गोपेश कुमार के साथ चंदनी चौक से अपने घर जा रहा उसी समय उपरोक्त नामजदों ने रोक कर कहा मुझे शराब तस्करी में पकड़वाया तुम्हें जान से मार देंगे तभी दोनों ने लोहे के रड एवं लाठी से पीटना शुरू कर. दिया जिसके बाद वहां तीन-चार अज्ञात व्यक्ति आये और पीटना शुरू कर दिया जिसके बाद बेहोश होकर […]

बिहपुर : कटाव पीड़ितों को नहीं मिला मुआवजा तो करेंगे चक्का जाम,आन्दोलन की खुली चुनौती ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – हरिओ त्रीमुहान कोसी घाट पर कोसी कटाव से विस्थापित कहारपुर एवं गोविंदपुर के सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर प्रशासन को तमाम समस्याओं से अवगत कराया । ग्रामिणों ने कहा की पीड़ितों को मुआवजा ,बाढ़ राहत एवं फसलक्षतिपूर्ति आदि की सहायता राशि मुहैय्या कराई जाए । ग्रामिणों के अनुसार कहारपुर में सैकड़ों घर एवं गोविंदपुर में 250 घर कोसी के गर्भ में समा चुका है एवं सैंकड़ों एकड़ जमीन भी कोसी में जा चुका है ।पवन साह ने बिहपुर सीओ को बाढ़ से प्रभावित 1278 लोगों के नामों की सूची सौंपी । ज्ञात हो की अब तक कोई सरकारी सहायता नही मिला पाई हैं । कटाव विस्थापितों ने कहा अधिकारी कटाव पीड़ित के समस्या को देखें नही तो बीच […]

बिहपुर : कटाव से मात्र तीन फीट दूर स्वास्थ्य उपकेंद्र ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – हरिओ पंचायत के कोसी पार गांव कहारपुर में कोसी कटाव थमने का नाम नही ले रही हैं । कोसी में अब समाने के लिये बिल्कुल तैयार हैं । गांव के एकमात्र स्वास्थ्य उपकेंद्र बिल्कुल कटाव के मुहाने पर आ गया हैं जो किसी भी वक्त कोसी के में समा सकता हैं । अस्पताल अब कटाव से मात्र तीन फीट की दूरी पर है । अस्पताल के पास दक्षिण एवं पश्चिम दिशा से भीषण कटाव हो रहा हैं । ग्रमीण सनातन सिंह, कारे पासवान, प्रवेश शर्मा, मदन पासवान, संजीवपासवान, रुदल यादव, गजाधर यादव एवं ज्ञान यादव ने बताया की गांव में पश्चमी छोर से अस्पताल तक 50 घर कटाव के मुहाने पर हैं । कोसी के जलस्तर में कमी […]

बिहपुर : सोनबर्षा दियरा में बिहपुर सघन जांच अभियान ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर थानाध्यक्ष को गंगा दियारा के शातिर बदमाशों की नाव से आने की सूचना मिली जिसके बाद थानाध्यक्ष एवं एएसआई सतेन्द्र सिंह दलबल के साथ गंगा दियारा पहुंचे जहाँ नाव पर दो बदमाश कार्बाइन एवं बिंदोलिया के साथ बैठा हुआ था . पुलिस को देखते ही बदमाश नदी में कूद गया । लेकिन नाविक नाव को स्टार्ट कर भागने लगा । उसके बाद बदमाश पुनः नाव पर सवार हो गया ।इधर पुलिस भी छोटी नाव से बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गये । बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की गंगा दियारा में . रोबील यादव , पप्पू यादव, भुसखारी यादव, मुकेश कुंवर आदि सक्रिय हैं । पुलिस ने नाव […]