Category Archives: बिहपुर

बिहपुर सीएचसी में 95 लोगों की हुई जांच में नही मिला कोरोना संक्रमित मरीज
2000 लोगों ने लगाया टीका ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बुधवार को बिहपुर सीएचसी में एंटीजन कीट से 60 एवं आरटीपीसीआर से 35 लोगों का कोरोना जांच किया गया.जिसकी जानकारी देते हुए वीसीएम शमशाद आलम ने बताया की एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नही मिला हैं . वहीं प्रखंड के सभी पंचायतों में टीकाकरण अभियान चलाया गया गया।जो इस अभियान में 2000 लोगों ने टिका लगवाया.हालांकि इस अभियान से लोग इतने जागरूक दिखे की बढ़- चढ़कर टिका लगवाया. वहीं विक्रमपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बिहपुर सहित अन्य कैम्प पर वैक्सिंन फ़ाइल की कमी की वजह से बिना वैक्सीन लिए ही घर लौटना पर गया. DESK 04

बिहपुर में इथेनॉल उद्योग को ले विधायक व उद्योगपति ने किया स्थल निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बुधवार को एन एच 31 किनारे मड़वा बहियार, जयरामपुर – नन्हकार एवं झंडापुर बहियार में इथेनॉल उद्योग लगाने को लेकर बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र एवं भारत प्लस इथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अखिल सिंघल ने स्थल निरीक्षण किया.इस निरीक्षण में उद्योगपति श्री सिंघल के साथ गिरीश नारंग, विजय कपूर, जितेंद्र पूरी, कमल गुप्ता व हरमीत सिंह भी मौजूद थे. वही स्थल निरीक्षण के बाद उद्योगपति ने बताया की बिहपुर मक्के के हब के रूप में जाना जाता हैं यहां कृषि आधारित इथेनॉल उद्योग लगने की पूरी संभावना हैं. विधायक ई शैलेंद्र ने बताया की मैने अपनी पहली पारी में 195 किलोमीटर सड़क, सीएचसी, स्टेडियम एवं ग्रिड का निर्माण करवाया अब दूसरी पारी में युवाओं को रोजगार देना, उद्योग […]

बिहपुर : गुवारीडीह में बहने लगी कोसी नदी की नई धारा, नदी की धार मुरौत के पास था बंद ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को जयरामपुर के गुवारीडीह में मिले पुरातात्विक अवशेष स्थल गुवारीडीह टिल्हे को कोशी कटाव से बचाने के लिए बनाए गये कोसी की नई धारा बहने लगी. कोसी ने अपने आप अपना रास्ता बना लिया. ज्ञात हो की कोसी की वर्तमान धारा को पुराने धारा में परिवर्तन के लिये बनाये गये पायलट चैनल जो बैनाडीह मुरौत में नई धार बंद थी. वही एसडीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया की कोसी नदी की नई धार जो मुरौत के पास बंद था. कोसी के जलस्तर में वृद्धि के साथ ही नई धारा बहने लगी हैं. कोसी की नई धार के बहने से इलाके के लोगों में हर्ष का माहौल हैं. अब जयरामपुर से लेकर भवनपुरा खरीक तक दर्जनों गांव कोसी के […]

नवगछिया : कब्बड्डी खिलाड़ी ने लगाया बिहपुर पुलिस पर मारपीट करने का आरोप //GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहपुर के झंडापुर निवासी कब्बड्डी खिलाड़ी मनीष कुमार ने झंडापुर पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मनीष कुमार का कहना है कि वह झंडापुर बाजार में दुकान का संचालन करता है. लॉक डाउन को लेकर पुलिस दुकानों को बंद करने की हिदायत दे रही थी. वह अपना दुकान बंद कर चुका था लेकिन उसे एक ग्राहक से रकम लेना था. जब पुलिस लौट कर आयी तो उसके साथ मारपीट करने लगी. मनीष ने कहा कि उसने कई बार मारपीट न करने की आरजू मिन्नत की लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुना और उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी. मनीष का कहना है कि उसके गर्दन और हाथ में गंभीर चोटें आयी है. इधर झंडापुर पुलिस से मामले में पक्ष […]