Category Archives: भक्ति पूजा अर्चना

बिहार सरकार के आदेशानुसार मंदिर पट खुलने पर अजगैबीनाथ मंदिर मे भक्तों की पहुची टोली|| GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर, सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे मंदिर के पट खुलने पर कांवडियों एंव शिव भक्तों के पुजा पाठ करनेवालो कि भीड पहुचने लगी हैं।वहीं कलकत्ता से पहुंचे कांवडिया ने बताया कि बाबा भोलेनाथ के मंदिर खुलने से काफी उत्साह हैं वर्षों से भोलेनाथ बाबा दर्शन करना चाह रहे थे।लेकिन कोविड महामारी होने पर सरकार के मंदिर बंद होने से बाबा भोलेनाथ का दर्शन नहीं हो पा रहा था, अब मंदिर सरकार के आदेशानुसार खुल गया हैं।अब हम लोगों का मनोकामना पुरा हो जायगा यह उम्मीद है। वही शिव भक्तों उत्तरवाहिनी गंगा मे स्नान कर अजगैबीनाथ मंदिर मे पुजा पाठ करते हुए पैदल एंव निजी वाहन से बैधनाथ धाम के रवाना. हो रहे हैं।। DESK 04 B

नवगछिया : विद्या की देवी सरस्वती का विसर्जन के साथ समापन //saraswati puja

Barun Kumar Babul0

रंगरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में बसंत पंचमी पर सोमवार को विधा की देवी सरस्वती माता का सहौरा में भी श्रद्धालुओं ने दो दिनों से हर्षोल्लास पूर्वक पुजन हवन के बाद नमः आंखों से विदाई दिया प्रतिमा विसर्जन के दौरान माता के जयकारे से माहौल भक्तिमय बना रहा . इस अवसर पर श्री सदगुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा विद्या कि अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की महीमा अनमोल है मां सरस्वती से मानव जगत के बीच अमन- चैन खुशहाली और समृद्धि की मंगलकामनाएं है||इस अवसर पर शुभम कुमार, बरूण कुमार,संतोष पासवान, हिरो कुमार, धीरज ,मिथुन सहित अन्य उपस्थित रहे Barun Kumar Babul

मां के जयकारों के बीच नम आंखों से दी गई मां सरस्वती की अंतिम विदाई||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर के आसपास विभिन्न स्थानों एंव कोचिंग संस्थानों द्वारा विद्यादायिनी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन विधि विधान के साथ किया गया।वहीं भक्तों ने मां सरस्वती के जयकारों के साथ स्थानीय तालाब में तो कहीं गंगा तट पर बनाए कृत्रिम तलाब में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया। बताते चलें कि शहरी एवं ग्रामीण मोहल्ले में स्थापित करीब सौ से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन करते हुए देखा गया। श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां सरस्वती को विदाई दी।इसको लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे। DESK 04 B

कदवा के विभिन्न जगहों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मां सरस्वती की पूजा || GS NEWS

DESK 04 B0

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कदवा के विभिन्न जगहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई. सरस्वती मंदिर ढोलबज्जा, प्रासपुर व मान्या पब्लिक स्कूल मिलन चौक कदवा में स्कूली बच्चों के साथ प्राचार्य काजल सिंह व निदेशक मुकेश कुमार ने माता सरस्वती की पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर मैथ एण्ड साइंस क्लासेज सह ज्ञानदीप स्कूल भरोसा सिंह टोला में जिप नंदनी सरकार, सरपंच सिराज साह, न्याय मित्र उमेश राम, पंचायत समिति सदस्य कस्तूरी राय के साथ स्कूल के निदेशक प्रवीण कुमार ने विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर उपस्थित लोगों को संबोधित किया. जहां जिप नंदनी सरकार के साथ सभी ने लता मंगेशकर के निधन पर उनके आत्मा की शांति को लेकर, दो मिनट का मौन […]

सरस्वती पूजा शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए दंडाधिकारी को किया तैनात||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ने सरस्वती पूजा शांत पूर्वक संपन्न करने के लिए 140 स्थानों पर दंडाधिकारी को तैनात किया। इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ढोलबज्जा थाना में सात स्थानों पर, कदवा ओपी में 13 स्थानों पर, गोपालपुर में 14 स्थानों पर, रंगरा में सात स्थानों पर, बिहपुर में 13 स्थानों पर, झंडापुर में 11 स्थानों पर, इस्माइलपुर थाना में आठ स्थानों पर, नवगछिया एवं परवत्ता थाना क्षेत्र में भी दंडाधिकारी को तैनात किया गया हैं। अनुमंडल कार्यलय में नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। जो चार फरवरी से लेकर आठ फरवरी तक कार्य करेंगे। DESK 04 B

सरस्वती पूजा पर नहीं बजेगा DJ ना ही बड़ा आयोजन, अधिकतम लोगों की संख्या होगी 50 ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया में सरस्वती पूजा शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने किया। उन्होंने कहा कि सभी पूजा स्थल पर कोविड 19 गाइड लाइन का पालन किया जायेगा। धार्मीक स्थल बंद रहेंगे। एक साथ 50 लोगों की अनुमति होगी। वृहद पैमाने पर कोई भी आयोजन नहीं होगी। रंगरा के भवानीपुर, बुद्धुचक वीरनगर, दादपुर, गोढियारी में वृहद पैमाने पर मेला व कुश्ती होता हैं। इन सभी पूजा समिति को कहा गया कि मेला व कुश्ती का आयोजन नहीं किया जायेगा। कुश्ती व 50 से अधिक व्यक्ति एक साथ जमा होने पर पूजा समिति पर कार्रवाई की जायेगी। सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि प्रतिमा के विसर्जन के लिए रूट चार्ट […]