Category Archives: रंगरा चौक

Noimg

गैस सिलिंडर ब्लास्ट में घायल दोनों शिक्षकों की हालत गंभीर, पटना रेफर ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के गैस सिलिंडर ब्लास्ट में घायल दोनों शिक्षकों की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल से पटना पीएमसीएच रेफर किया. रंगरा चौक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय टोला मदौरानी में मध्याह्न भोजन बनाने के दौरान गैस सिलिंडर ब्लास्ट होने से रसोइया सहित दो शिक्षक झुलस गये थे. शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक मदरौनी के स्व वेदानंद सिंह का पुत्र इंद्रजीत कुमार, सहायक शिक्षक नवगछिया थाना महदत्तपुर के उमेश रजक का पुत्र विपिन कुमार, रसोइया सविता देवी है. सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया है. अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सकों ने तीनों का इलाज किया. तीनों की गंभीर हालत को देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. दोनों शिक्षक इंद्रजीत कुमार, विपिन कुमार […]

रंगरा के एक व्यक्ति की भोपाल के मांझी थाना क्षेत्र में हुई मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : मध्यप्रदेश के भोपाल के मांझी थाना क्षेत्र में भागलपुर जिला के रंगरा के एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उसकी पहचान विनय कुमार के रूप में हुई है. बताया गया कि विनय कुमार परिवार के साथ कुबेरेश्वर धाम आया था. स्नान करने के लिए पुलिया के पास गया था. उसके बाद से लापता था. परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि उनके साथ आये 70 वर्षीय विनय ठाकुर लकी ढाबे के पास नाले में नहाने का कह कर गये थे. इसके बाद वो वापस नहीं लौटे. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया था. आष्टा मार्ग स्थित लकी ढाबा के समीप स्थित एक पुलिया के नीचे अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी. चार-पांच दिन बाद […]

Noimg

साढ़े ग्यारह सौ पीड़ितों के बीच हुआ राशन व कपड़ें का वितरण ||GS NEWS

DESK 04 B0

रंगरा प्रमुख मोती यादव नें कैम्प लगा कर उसरहिया में किया वितरण नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय उसरैया स्कूल में प्रमुख व मुखिया के द्वारा अग्नि पीड़ितों के बीच सुखा राशन व कपड़े का वितरण किया गया. उसरैया गांव में आग लगने के कारण करीब ढाई सौ घर जलकर राख हो गया था. पीड़ित परिवार के पास ना तो खाने के लिए राशन बचा ना ही पहनने के लिए कपड़ा और ना बच्चा रहने के लिए घर. पीड़ित परिवार एक-एक दाने को मोहताज हो गए हैं. पीड़ित परिवार के मदद के लिए सधवा,चापर के मुखिया मंजू देवी एवं रंगरा प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव के द्वारा सभी लोगों की सूची बनाकर उनके बीच करीब साढ़े ग्यारह […]

Noimg

भीमदास टोला एवं उसरैहीया गांव में लगी भीषण आग, दो सौ घर जलकर राख ||GS NEWS

DESK 04 B0

लगभग 500 परिवार हुए बेघर, दर्जनों मोटरसाइकिल, नगदी सहित करोड़ों की संपत्ति जलकर हुए राख नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत तिनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत के भीम दास टोला एवं तिनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत के उसरैहीया गांव में भीषण आग लग गई । इस भीषण आगजनी में दोनों टोला में लगभग 200 जलकर राख हो गए और लगभग 500 परिवारों की बड़ी आबादी बेघर हो गए। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद नगदी सहित दर्जनों मोटरसाइकिल लाखों की नगदी सहित लोगों के अनाज, खाने पीने की वस्तुएं, कपड़े ,ट्रैक्टर सहित करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो गई ।आग लगने के बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना रंगरा बीडीओ ,सीओ एवं थानाध्यक्ष को दी गई। स्थानीय प्रशासन द्वारा आनन फानन में दमकल […]

Noimg

एक आर्मी और एक होमगार्ड जवान ने जमीन विवाद में महिला की कर दी पीट-पीटकर हत्या ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा थाना के प्यारे दास टोला में मंगलवार को एक आर्मी व एक होमगार्ड जवान ने जमीन विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक महिला रंगरा थाना के प्यारे दास टोला के तिनटंगा दियारा निवासी विद्यानंद यादव की पत्नी 65 वर्षीय उषा देवी है. मृतका के पुत्र पवन यादव ने बताया कि अपनी पुश्तैनी बसोबास की जमीन पर हम पशु चारा रखने के लिए भुसखार बना रहे थे. तभी पड़ोस के सोनू यादव, ललन यादव, सुलेखा देवी इसका विरोध करने लगे. भुसखार की जमीन को वे लोग अपना बताते हुए गाली-गलौज करने लगे. इसी दौरान उषा देवी से मारपीट की. बेटे ने बताया कि पिटाई से उनकी मां बेहोश हो कर गिर गयी. ग्रामीण चिकित्सक को […]

Noimg

बारात से लौट रहे गाड़ियों को जप्त कर लगाया इलेक्शन ड्यूटी में ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बारात से लौट रहे गाड़ियों को जप्त कर इलेक्शन ड्यूटी में लगा रही. बारात में शामिल युवकों का कहना था कि हमारे पास पैसा नहीं है. और थाना हमें घर वापस जाने के लिए कोई वाहन भी उपलब्ध नहीं करवा रही है. आखिर हम घर कैसे जायेंगे. चुनाव से पूर्व डीएम ने मीटिंग में कहा था कि शादी में जाने वाले गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा और ना ही उसे चुनाव कार्य में लिया जाएगा. लेकिन सरकारी नियमों को धज्जियां उड़ा पुलिस मनमानी कर रही है. इस संबंध में रंगरा बीडीओ अणु भारती ने कहा इसकी हमें जानकारी नहीं है. DESK 04 B

Noimg

नीतीश कुमार को बताना चाहिए भागलपुर में कितने उद्योग-धंधे लगे : अरुण यादव || GS NEWS

Manjusha Mishra0

भागलपुर: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि बिहार में नीतीश-भाजपा की सरकार 17 वर्षों से है वहीं केंद्र में जदयू समर्थित भाजपा की विगत 10 वर्षों से सरकार है। इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को नवगछिया रंगरा के विनोबा भावे विद्यालय मैदान में आयोजित चुनावी सभा में बताना चाहिए था कि उन्होंने 17 वर्षों में भागलपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल कितने उद्योग-धंधे, कल कारखाने, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, IT पार्क, इंडस्ट्री स्पेसिफिक क्लस्टर स्थापित करवाए? श्री यादव ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार ने 39 सांसद एनडीए को दिया। भागलपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता ने एनडीए उम्मीदवार को जिताया लेकिन भागलपुर को क्या मिला? एनडीए कुछ भी कर ले लेकिन इस बार […]