March 27, 2021
रंगरा सीएचसी में हर्बल गार्डन बना आकर्षण का केंद्र || GS NEWS
DESK 04 Bरंगरा सीएचसी में कायाकल्प योजना के तहत बनाये गए हर्बल गार्डन इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. गार्डन में कई तरह के दुर्लभ औषधीय पौधे लगाए गए हैं. जिनमें एलोवेरा, तुलसी, नीम, हरबाकस, अश्वगंधा, अनार, चंदन, तीतराज, चमेली, पत्थर चूना समेत कई तरह के फूलों के पौधे भी लगाए गए हैं. रंगरा के सीएचसी प्रभारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत सीएचसी के सौंदर्यीकरण के लिए हर्बल गार्डन को विकसित किया गया है. उन्होंने कहा कि हर्बल गार्डन में है मौजूद औषधीय पौधे के उपयोग से लोग कई तरह के रोगों से छुटकारा पा सकते हैं. औषधीय पौधे के बारे में लोग जानकारी लें और उसे उपयोग में लाएं. इस तरह की जन जागरूकता […]