February 3, 2023
नाबालिग की शादी को रोकना पड़ गया महंगा, लग गया 3 लाख 11 हजार का जुर्माना,भागलपुर के नवगछिया का मामला || GS NEWS
Barun Kumar Babulनवगछिया – रंगरा के मुरली गांव के एक नाबालिग लड़की की शादी को रोकना मंहगा पड़ गया. गुरुवार को हुई पंचायती में युवक पर ₹311001 का जुर्माना लगाया गया. युवन ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए जुर्माने का भुगतान करना भी स्वीकार कर लिया है. युवक चंद्रखरा गांव निवासी खगेंद्र मंडल है. जानकारी मिली है कि एक फरवरी को मुरली गांव में एक शादी होनी थी. जिसमें बात सामने आयी कि लड़की नाबालिग है. बारात आ गयी थी, कुछ देर में ही शादी हो जाती. लेकिन खगेंद्र ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दे दी. जिसके बाद पुलिस पहुंची पुलिस द्वारा लड़की को नाबालिग पाते हुए शादी को रोक दिया गया. बरात लौट गयी. इसके बाद सुबह गांव में […]