Category Archives: रंगरा चौक

Noimg

निकेश के परिजनों से मिलने पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव || GS NEWS

DESK 040

-कहा अपराधियों के गोली के सामने नवगछिया पुलिस की बंदूक खामोश  रंगरा:- मंगलवार की शाम भवानीपुर चौक के समीप वैसी जहांगीरपुर  पंचायत के मुखिया गुड़िया देवी के देवर एवं कुमोदी यादव के भाई निकेश यादव की अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े हत्या के बाद बुधवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव निकेश के परिजनों से मिलने भवानीपुर गांव पहुंचे. उन्होंने घटना पर दुख दुख व्यक्त करते हुए मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त की और परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. पूरे राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. यह सरकार एवं स्थानीय  प्रशासनिक विफलता है. उन्होंने स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अपराधियों की गोली के […]

Noimg

निकेश यादव हत्याकांड मामले में ब्रजेश यादव उर्फ नट्टा समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – भवानीपुर निवासी मुखिया पति कुमोदी यादव भाई निकेश कुमार के हत्याकांड मामले में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज द्वारा गठित एसआईटी ने कांड के कांड के नामजद आरोपी भवानीपुर निवासी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मामले में मृतक निकेश के भाई बनिया वैसी के मुखिया पति भवानीपुर निवासी कुमोदी यादव के लिखित बयान के आधार पर शातिर बज्रेश यादव उर्फ नट्टा, राजेश यादव समेत अन्य को नामजद किया गया है. जबकि रंगरा पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जबकि ब्रजेश की गिरफ्तारी के लिये पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इधर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों की पहचान के लिये घटना स्थल के आस पास के सीसीटीभी […]

Noimg

भरे बाजार में मुखिया प्रतिनिधि के भाई को अपराधियों ने मारी तीन गोली, हुई मौत ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी सभी थानों के दरोगा लगे हैं डीएसपी और एसएसपी को तहसीलदारी कर उगाही का पैसा पहुंचाने में, कहां से रुकेगा अपराध-गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल भागलपुर नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के बनिया बैशी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि कुमोदी यादव के भाई की अपराधियों ने मंगलवार तकरीबन 3:00 बजे दोपहर को गोली मारकर घायल कर दीया, बताया जा रहा है कि मृतक रिकेश यादव भवानीपुर में फोटोस्टेट दुकान के पास रसीद कटाने के दौरान फोटोकॉपी करवा रहे थे, इसी दौरान नवगछिया थाना के तरफ से एक मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात अपराधी सवार होकर उसके पास पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे रिकेश को तीन गोली हाथ सीना और गाल में लगी है, घटना के बाद आसपास का माहौल […]

Noimg

भवानीपुर : कौन रोकेगा इसे, चालीस वर्ष 80 विधवा फिर भी खूनी खेल जारी || GS NEWS

DESK 040

ऋषव मिश्रा कृष्णा “मुख्य संपादक” जीएस न्यूज भवानीपुर गांव के इतिहास को देखें तो 1980 के दशक में इस गांव में दस्यु सरगना सत्तन यादव ने अपराध के बल पर एक समानांतर सत्ता को कायम कर लिया था. वर्ष 1995 में सत्तन के पुत्र मुनीलाल यादव की हत्या कर दी गयी और वर्ष 1998 में सत्तन यादव भी पुलिस इनकाउंटर में मारा गया. सत्तन के मारे जाने बाद लोगों को उम्मीद थी कि अब लोगों को खूनी खेल से मुक्ति मिलेगी लेकिन लोगों का अनुमान गलत निकला. यहां से कहानी अलग ही हो गयी. गांव में दुश्मनी के ध्रुवों ने आकार ले लिया और परिणामत: सत्तन के सात पुत्रों की हत्या हो गयी तो दूसरी तरफ दूसरे पक्ष से लोगों […]

Noimg

मुखिया पति कुमोदी यादव के छोटे भाई की गोली मार कर हत्या || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – रंगरा साहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास एक फोटो स्टेट की दुकान में मंगलवार की शाम फोटो कॉपी करा रहे बैसी बनिया पंचायत के मुखिया पति कुमोदी यादव के भाई भवानीपुर निवासी 32 वर्षीय निकेश कुमार की गोली मार कर हत्या एक मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने कर दी है. अपराधियों ने निकेश को तीन गोली मारी, जिसमें एक गोली चेहरे पर, एक गोली बायीं तरफ सीने में और एक गोली दायें हाथ में मारी है. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा निकेश कुमार इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. […]

Noimg

मुखिया के भाई को अपराधियों ने मारी तीन गोली, मायागंज अस्पताल पहुंचने के क्रम में हुई मौत || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के बैशी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि कुमोदी यादव के भाई की अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दी है, बताया जा रहा है कि मृतक रिकेश यादव भवानीपुर में फोटोस्टेट दुकान के पास रसीद कटाने के दौरान उसका भी आ गया फोटोकॉपी करवा रहे थे, इसी दौरान नवगछिया थाना के तरफ से एक मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात अपराधी सवार होकर उसके पास पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी , जिससे निकेश को तीन गोली हाथ सीना और गाल में लगी है, घटना के बाद आसपास का माहौल खराब होता देख सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर वहां से चले गए, मौके पर जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने निकेश को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल इलाज […]

Noimg

1.1 किलोग्राम गांजा के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के रंगरा पुलिस ने रंगरा चौक से 1.1 किलोग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के गोदम्बा थाना क्षेत्र के बी 25 कल्याणपुर विकासनगर निवासी साधना और रामनरेश को गिरफ्तार किया गया. फिर दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने कुर्सेला निवासी अखिलेश मंडल को कुर्सेला पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. तीनों के पास से कुल 1.1 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है. मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में […]