Category Archives: रंगरा चौक

Noimg

काली मैया की पट खुलते हीं उमरी श्रद्धालुओं की भीड़। भव्य मेले के साथ-साथ कार्यक्रम का भी आयोजन || GS NEWS

DESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर मेले का आयोजन किया गया मंगलवार को सूर्य ग्रहण लगने के कारण कहीं भी मैया काली के पट को नहीं खोला गया था।जिससे कि मेले का आयोजन नहीं हो सका। वही बुधवार को काली मैया की पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ मैया दर्शन के लिए मंदिर में बढ़ने लगी। महिलाओं के द्वारा काली मैया को पान प्रसाद पुष्प के अलावे खोइचा भी प्रदान किया गया। दिन भर पूजा स्थलों के समीप मेले की भीड़ लगी रही। शाम होते ही मेला में और भीड़ गई।रंगरा बुढ़िया काली स्थान और छोटी काली स्थान में मेला आयोजन के साथ साथ आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। अलावे भवानीपुर, सधुआ, भीमदास टोला, ज्ञानी दास टोला […]

Noimg

नवगछिया के भवानीपुर में स्थित दक्षिणेश्वर काली मंदिर में माता काली पिंडी पर हुई विराजमान || GS NEWS

DESK 040

रंगरा चौक प्रखंड के भवानीपुर पंचायत स्थित दक्षिणेश्वर काली मंदिर में लक्ष्मी पूजा के रात्रि को माता काली पिंडी पर विराजमान हुई। वैदिक एवं तांत्रिक तरीके से पूजा में हजारों की भीड़ में उमड़ पड़ी। वहीं मंगलवार को सुबह से दोपहर तक बलि प्रदान एवं पूजन हेतु पट खुला रहा। तथा दोपहर दो बजे के बाद मंदिर का पट सूर्य ग्रहण होने के कारण बंद कर दिया गया। अब पुनः पट बुधवार को सुबह से शाम तक भक्तों के लिए खुला रहने के साथ हीं देर शाम प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को दंगल प्रतियोगिता में स्थानीय पहलवानों ने अपने बाजुओं के ताकत आजमाएंगे। मंदिर कमेटी की ओर से व्यवस्थापक प्रशांत कुमार , राम जी […]

रंगरा प्रखंड के भवानीपुर काली मंदिर का इतिहास 204 वर्ष पुराना || GS NEWS

DESK 040

रंगरा चौक प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित श्रीदक्षिणेश्वरी काली मंदिर का इतिहास 204 वर्ष पुराना है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि सोनरा बहिवार में गांव के बच्चों ने खेल-खेल में पहले मिट्टी से मां काली की प्रतिमा बना दी। इसके बाद बच्चे एक पाठा पकड़ लाए और काली माता का जयकारा लगाते हुए उस पाठा के गर्दन पर कुरा चला दिया। देखते ही देखते उस पाठा की गर्दन कट गई पाठा की बलि चढ़ गई। यह देखते ही बच्चे घबरा गए और भागते हुए सभी अपने-अपने घर पहुंचे। घर पहुंचते ही सबने अपने यहां उक्त घटना के बारे में बताया। तत्काल बुजुगों के कहने पर बच्चों ने मां काली की निर्मित मिट्टी की प्रतिमा को गंगा जल में विसर्जित कर […]

Noimg

ज्ञानीदास टोला में चल रहे भीषण कटाव के मुद्दे ओर भाजपा ने नवगछिया अनुमंडल परिसर में दिया धरना || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – रंगरा के ज्ञानीदास टोला में कटाव, विस्थापन और पुनर्वास के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी की नवगछिया इकाई ने एक दिवसीय धरना देते हुए प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए, कटाव पीड़ितों के सभी प्रकार की समस्याओं का निदान करने की मांग की है, अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन चलाने के चेतावनी भी दी है. धरना सभा का नेतृत्व भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल कर रहे थे. जबकि मौके पर पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव और संगठन के जिला प्रभारी अभय वर्मन भी मौजूद थे. धरना में ज्ञानीदास टोला से बड़ी संख्या में कटाव पीड़ित भी शामिल हुए. कार्यक्रम के मध्यम से सभी नेताओं में कटाव पीड़ितों के प्रति राज्य सरकार की बेरुखी को आड़े हाथों लिया […]

मिट्टी की प्रतिमा बनाकर खेल रहे थे बच्चे खेल खेल में मां काली की लगाया जयकारा और कुश से दे दिया पाठा का बली || GS NEWS

DESK 040

200 वर्षों से हो रही है भवानीपुर के आपरूपी मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में पूजा नवगछिया रणवीर कश्यप नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के भवानीपुर पंचायत में 200 वर्षों से हो रही है। भवानीपुर के आपरूपी मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में पूजा। बताते चलें कि सोनार परिवार के बच्चे ने खेल-खेल में मिट्टी से मां काली की मूर्ति बनाई और मां काली का नाम लेकर जयकारा लगाना शुरू कर दिया। उसी बीच कुछ बच्चों ने वहां पर चढ़ रहे पाठा को पकड़ कर लाया और उससे खेल-खेल में ही मां काली की जयकारा लगाते हुए पाठा के गर्दन पर कुश से प्रहार कर दिया। और पाठा का गर्दन धड़ से अलग हो गया। यह दृश्य को देखते ही सभी बच्चे […]

Noimg

नवगछिया के रंगरा में, किसान की गला घोंट, लाठी-डंडे व धारदार हथियार से की हत्या || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर जिला के पुलिस जिला नवगछिया इस वक्त की सबसे बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आई है. जहां रंगरा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी पंचायत के साधोपुर गांव में आज देर रात्रि अपराधियों ने एक किसान की गमछे से गला घोंट, धारदार हथियार व लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिए हैं. मृतक किसान चुल्हो मंडल के पुत्र सुरो मंडल उर्फ सुरेश मंडल (60) बताया जा रहा है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक सिरो मंडल साधोपुर गांव के पीछे रिंग बांध स्थित अपने बासा पर सोए हुए थे. जहां देर रात 4-5 की संख्या में आए अपराधियों ने बासा पर सो किसान को उठाकर घिसटते […]