October 20, 2022
नवगछिया के रंगरा में, किसान की गला घोंट, लाठी-डंडे व धारदार हथियार से की हत्या || GS NEWS
DESK 04भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर जिला के पुलिस जिला नवगछिया इस वक्त की सबसे बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आई है. जहां रंगरा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी पंचायत के साधोपुर गांव में आज देर रात्रि अपराधियों ने एक किसान की गमछे से गला घोंट, धारदार हथियार व लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिए हैं. मृतक किसान चुल्हो मंडल के पुत्र सुरो मंडल उर्फ सुरेश मंडल (60) बताया जा रहा है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक सिरो मंडल साधोपुर गांव के पीछे रिंग बांध स्थित अपने बासा पर सोए हुए थे. जहां देर रात 4-5 की संख्या में आए अपराधियों ने बासा पर सो किसान को उठाकर घिसटते […]