Category Archives: रंगरा चौक

Noimg

रंगरा प्रमुख के पिता के असामयिक निधन पर व्यक्त किया शोक || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

रंगरा :-गुरुवार की देर शाम रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव  के पिता एवं सधुआ चापर  पंचायत की मुखिया मंजू देवी के पति कारे लाल यादव के ट्रेन से कटकर हुई दर्दनाक मौत के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों के अलावे आम लोगों ने उनके असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.  टी.एम्.बी. यू. के प्रोफेसर डॉ. मुकेश कुमार विजेता ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है; और हमलोगों ने अपने  अभिभावक को खो दिया है. वहीं दूसरी ओर पूर्व सांसद अनिल यादव, रंगरा प्रखंड उपप्रमुख दिवाकर सिंह, पूर्व प्रमुख विजय यादव ,पूर्व प्रमुख प्रवीण कुमार पंकज उर्फ […]

Noimg

रंगरा प्रखंड प्रमुख के पिता की ट्रेन से कटकर मौत || GS NEWS

DESK 040

रंगरा :- गुरुवार की देर शाम तकरीबन 5:00 बजे के करीब रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव के पिता एवं सधुआ चापर पंचायत की वर्तमान मुखिया मंजू देवी के पति कारे लाल यादव (60 वर्षीय) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना कटिहार बरौनी रेल खंड के चापर ढाला के समीप की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही सधुआ चापर पंचायत के हजारों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और एक घंटे तक आक्रोश व्यक्त किया. पटरी पर शव रहने के कारण एक घंटे तक अप एवं डाउन गाड़ियों का परिचालन बाधित रहने की सूचना है. घटना के बाद पूरे पंचायत सहित आसपास के गांवों का माहौल गमगीन हो गया. बड़ी संख्या में लोग प्रखंड […]