Category Archives: रंगरा चौक

भाजपा नेताओं ने दिया धरना ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – रंगरा भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष बरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक धरना प्रदर्शन का आयोजन हुआ. कार्यकर्ताओं ने वर्तमान सरकार के द्वारा विश्वासघात के विरोध में रोष प्रकट किया. बैठक में मुख्य अथिति पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, जिला प्रभारी अभय बर्मन, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुलाबी सिंह, जिला महामंत्री आलोक सिंह, बिरेंद्र दास, मिथिलेश कुमार, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मुक्ति सिंह, रविरंजन,शैलेंद्र मिश्र, अनिल ठाकुर, सुधांशु मिश्र, हरिबल्लभ झा, पुरुषोत्तम सिंह, निरंजन मंडल, मनोज मंडल, जगदीश दास शंभू सिंह, मुरलीधर पाल और भरी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.  DESK 04

नौका रेस में दिलीप ने मारा हैट्रिक, लगातार तीसरी बार किया खिताब पर कब्जा ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – चैती दुर्गा मंदिर रंगरा के  प्रांगण नौका रेस और तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  जिसमें कुल 7 टीमों ने भाग लिया. प्रतिभागी  डोमी मंडल, घुटर मंडल, दिलीप मंडल, महेन्द्र मंडल, बोधी मंडल, मंटू मंडल, और मनोज मंडल थे. प्रथम विजेता दिलीप मंडल जो  की 3 साल से लगातार प्रथम स्थान  पर  रहे हैं. उन्हें गोल्डन कुमार वार्ड पार्षद 06 रंगरा के द्वारा ट्रॉफी दिया गया. द्वतीय विजेता घुटर मंडल हुए जिसे कमलेश्वरी मंडल जी के द्वारा ट्रॉफी दिया गया और तृतीय विजेता बोधी मंडल रहे, जिसे गजेन्द्र मंडल ओर नवल किशोर मंडल जी के द्वारा दीवाल घड़ी दिया गया. वही तैराकी में प्रथम स्थान पर कुल 15 प्रतियोगी में  मोनू कुमार मंडल पिता मंटू मंडल रहे. जिसे […]

फिर मिला तिनटंगा दियारा में गंगा के किनारे मरा हुआ डाल्फिन , वन विभाग के अधिकारियों ने कराया पोस्टमार्टम || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल रंगरा चौक प्रखंड के झल्लू दास टोला तिनटंगा दियारा में रविवार को सुबह एक डॉल्फिन मरा हुआ मिला . डॉल्फिन के मरने की सूचना पर नवगछिया वन विभाग के रेंज अधिकारी पीएन सिंह अपने सहयोगियों के साथ दियारा पहुंचकर मृत डॉल्फिन क़ो अपने साथ लेकर भागलपुर सुंदरवन लेकर गए . भागलपुर सुंदरवन में डॉल्फिन का पोस्टमार्टम कराया गया. डीएफओ ने तत्काल जांच का निर्देश दिया कि किस परिस्थिति में डॉल्फिन की मृत्यु हुई है .ऐसी डॉल्फिन के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत डॉल्फिन गंगा नदी की बाढ में कटाव के साथ यहां पर पहुंचा था.  इसकी सूचना वन विभाग को स्थानीय गंगा प्रहरी के द्वारा दिया गया .  डॉल्फिन के मुंह पर चोट का निशान […]

भवानीपुर में काजल का हुआ सम्मान ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया- 66वीं बीपीएससी परीक्षा में पहली बार में सफलता हासिल करने वाली भवानीपुर की बेटी काजल कुमारी का शुक्रवार को अपने घर जाने के क्रम में भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में पंचायती राज पदाधिकारी काजल कुमारी का स्वागत किया गया। इस दौरान पायल, रानी, रूही, प्रियांशु, सोनाक्षी, रितिका, आराध्या, रौनक, रोनित आदि छात्रों ने काजल की आरती उतार कर पुष्प वर्षा के साथ अभिनंदन किया। वहीं विद्यालय के प्राचार्य विश्वास झा एवं ज्ञान दीप विद्यालय के निदेशक पंकज झा ने संयुक्त रूप से काजल को सम्मानित करते हुए मोमेंटो, डायरी एवं कलम भेंट किया। मौके पर प्राचार्य विश्वास झा, शिक्षक संदीप कुमार, ऋषभ कुमार झा, शिक्षिका मेघा शर्मा, कविता कुमारी, सोनी कुमारी, आइडियल विद्या मंदिर के निर्देशक प्रमोद […]

धसान के साथ  झल्लूदास टोला में कटाव जारी गंगा के जलस्तर में भी लगातार वृद्धि ||GS NEWS

DESK 040

नये इलाकों में फैला बाढ का पानी  मुख्य अभियंता के साथ फ्लड फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष ने लिया जायजा गोपालपुर – रंगरा चौक प्रखंड के झल्लूदास टोला में गंगा नदी के कटाव का दायरा बने लगा है. एक तरफ गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं दूसरी ओर गंगा नदी का पानी निचले इलाकों में घुसने लगा है .गंगा के जलस्तर बढ़ने के कारण दियारा के लोग अपने पशु व सामान लेकर के घर आ रहे हैं.वहीं दूसरी ओर झल्लू दास टोला में लगातार कटाव जारी है . जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता इंजीनियर अनिल कुमार फ्लड फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष ,अधीक्षण अभियंता सहित अन्य लोगों ने एवं कटाव स्थल का निरीक्षण किया.मुख्य अभियंता ने बताया […]

रंगरा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर सड़क किनारे ढाबे पर खड़ी दो ट्रकों को एक अनियंत्रित ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान मारी टक्कर , ड्राइवर व खलासी समेत कुल चार लोग गंभीर रूप से जख्मी ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है और कईयों की जान चली जाती है वैसा ही कुछ मामला आज एनएच 31 पर देखा गया। ताजा मामला रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 31 का है। सड़क के किनारे खड़ी दो ट्रकों को एक अनियंत्रित ट्रक ने ओवर टेक के दौरान जोरदार टक्कर मारा और सवार ड्राइवर व खलासी समेत कुल 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है बताते चलें कि हवेली खड़गपुर मुंगेर का रहने वाला रामस्वरूप यादव का पुत्र संतोष यादव, लक्ष्मीपुर जमुई का रहने वाला रोशन यादव का पुत्र सुजीत कुमार, पलाजोरी देवघर का रहने […]