Category Archives: रंगरा चौक

नवगछिया के जहांगीरपुर बैसी गांव में कोसी का रौद्र रूप अभी भी बरकरार, सरकार का रवैया अभी भी उदासीन ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।नवगछिया के जहांगीरपुर बैसी गांव में कोसी नदी का रौद्र रूप पिछले कई दिनों से देखने को मिल रहा है। कोसी अपनी गोद में लगातार पक्के मकान को समा रही है। आज भी कोसी के गोद में तीन घर समा चुके हैं। वही सरकार की ओर से चल रहे कटाव निरोधी कार्य ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहे हैं। विभाग के द्वारा हाथीपांव बनाकर उसमें रेत के बोरे डालकर उसे कटाव स्थल के पास गिराया जाता है जिससे कटाव रुके लेकिन वह भी कोसी नदी में समा जा रहा है, और लगातार लोगों के पक्के घर कोसी की गोद में समा रहे हैं। सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा मदद नहीं मिलने से कटाव पीड़ित दुखी […]

सधोपुर मामला : पीड़ित राजीव की मां ने पुलिस को दिया क्लीन चिट, कहा, गोली पुलिस ने नहीं चलाई थी || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – जिस बात को लेकर साधोपुर गांव में पुलिस और पब्लिक के बीच भिरंथ हुई, उसी मामले में गोली लगने से घायल हुए राजीव की मां ने पुलिस को क्लीन चिट दे दिया है. राजीव की मां ने रविवार को मीडियाकर्मियों से बताया कि राजीव पुलिस की गोली से घायल नहीं हुआ. वह किसकी गोली से घायल हुआ इस बात की जानकारी उसे नहीं है लेकिन जब राजीव को गोली लगी तो रंगरा थाने के पुलिसकर्मी मदद को पहुंचे थे लेकिन ग्रामीणों में भ्रांति फैल गयी कि गोली पुलिस ने चलायी है. मीरा देवी ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि रंगरा थाने के पुलिस की गोली से राजीव घायल हुए, यह बात सरासर गलत है. मालूम हो […]

नवगछिया के साधोपुर गांव में पुलिस और ग्रामीणों में भिड़ंत || GS NEWS

DESK 04 B0

किशोर को गोली मार कर घायल करने का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने किया पुलिस पर हमला, पुलिस कर्मियों को बनाया बंधक, पुलिस ने की फायरिंग और जवाबी कार्रवाई नवगछिया – रंगरा के साधोपुर गांव में ग्रामीणों ने पुलिस पर एक नाबालिग को गोली मार कर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए हमला बोल दिया और बंधक बना लिया. जिसके बाद गांव पहुंची बड़ी संख्या में पुलिस बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई फायरिंग की और गांव के कई महिलाओं को पुरूषों की पिटाई कर दी. इस घटना में रंगरा के थानाध्यक्ष माहताब खान समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गये. इधर कथित रूप से पुलिस की गोली से घायल हो गये स्व अरूण मंडल के पुत्र 14 […]

पुलिस गई अपराधी को पकड़ने ,पुलिस ने की फायरिंग, बच्चे को लगी गोली ,ग्रामीण सहित कई पुलिसवाले हुए घायल ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी गिरफ्तार करने गई पुलिस खुद बनी बंधक, एसडीपीओ के ड्राइवर को चोट, अस्पताल में भर्ती ग्रामीणों ने पुलिस की कई गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त, पूरा साधोपुर बना रणक्षेत्र भागलपुर।नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के साधोपुर गांव में हत्याकांड के अभियुक्त वरुण कुमार को पकड़ने गई पुलिस को जब अपराधी वरुण नहीं मिला तब उसके भतीजे 14 वर्षीय राजीव से रंगरा थाना प्रभारी महताब आलम ने वरुण के बारे में पूछा जिस पर युवक ने अपने चाचा का पता नहीं मालूम होने की बात कही जिस पर थाना प्रभारी के द्वारा गोली चला दी गई जिसमें 14 वर्षीय युवक के पैर में गोली लगी है । वही ग्रामीणों ने पुलिस वालों को घेर कर जमकर पिटाई कर दी, जिसमें […]

जहांगीरपुर बैसी के कटाव पीड़ितों से मिलने पहुचेंगे विधायक दल के नेता अजीत शर्मा || GS NEWS

DESK 040

रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कटाव पीड़ितों से मिलने पहुचेंगे विधायक दल के नेता अजीत शर्मा। इस संबंध में कांग्रेस के जिलाउपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने बताया कि जहांगीरपुर में कटाव पीड़ित से आज मिलने जहांगीरपुर बैसी जायेंगे। जहांगीरपुर बैसी में कटाव की स्थिति काफी भयावह हैं। मंत्री रामसूरत राय के निर्देश के बावजूद भी कटाव रोकने के लिए कार्य नहीं किया गया। अंतत: पूरा गांव कट रहा हैं। कटाव से पीड़ित परिवारों के लिए सरकार किसी भी प्रकार का राहत सामग्री नहीं दे रहे हैं। कटाव पीड़ितों की स्थिति काफी खराब हैं। DESK 04

अवैध वसूली मामले में वायरल वीडियो के आधार पीएसआई लाइन क्लोज – चालक के ड्यूटी से एक माह रखा जाएगा अलग || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवर ब्रीज के पास कथित रूप से अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी के निर्देश पर किये गए जांच रिपोर्ट में बात सामने आयी है कि वीडियो से यह स्पष्ट नहीं है कि उक्त स्थल पर अवैध वसूली की जा रही है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि लेकिन पुलिस की गतिविधि संदेहास्पद जरूर है. पुलिस के लिए क्षवि महत्वपूर्ण होती है. इसलिए पीएसआई शशि कुमार को लाइन क्लोज किया गया है जबकि चालक गौतम कुमार को एक माह तक ड्यूटी से अलग रखने के निर्देश दिया गया है. DESK 04 B

रंगरा अंचलाधिकारी पर लगा महिला के अपहरण का आरोप, पुलिस जांच में जुटी ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। नवगछिया रंगरा के सीओ पर पत्नी के अपहरण का आरोप रंगीला के रहने वाले मोहम्मद कारे ने लगाया है।अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के कारे ने अंचल के सीओ आशीष कुमार पर अपनी पत्नी के अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है। उसने वरीय पदाधिकारियों से इसकी शिकायत की है। उसने बताया कि एक जुलाई से ही उसकी पत्नी लापता है। खोजबीन करने के बाद पता चला कि उसकी पत्नी रंगरा सीओ के पूर्णिया स्थित आवास पर है। सीओ पहले भी कई बार ऐसी हरकत कर चुके हैं। इधर सीओ ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच में सच सामने आ जायेगा। वही पुलिस छानबीन में जुट गई है। […]

रंगरा सीओ पर लगाया पत्नी का अपहरण करने का आरोप || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – रंगरा के एक गांव के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का अपहरण कर लिए जाने की शिकायत पुलिस पदाधिकारियों से की है. उक्त व्यक्ति ने मामले में रंगरा सीओ आशीष कुमार पर पत्नी का अपहरण कर लिए जाने का आरोप लगाया लगाया है. कथित अपहृता के पति का कहना है कि एक जुलाई से ही उसकी पत्नी लापता है. खोजबीन करने के बाद पता चला कि उसकी पत्नी रंगरा सीओ के पूर्णियां स्थित आवास पर है. कथित अपहृता के पति का आरोप है कि रंगरा सीओ उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाने के लिये घर पर ले गया है. वे इस तरह की हरकत कई बार कर चुके हैं. इधर सीओ आशीष कुमार ने कहा कि उन्हें […]

जहांगीरपुर वैसी में दो घर कोसी नदी में जल विलीन || GS NEWS

DESK 04 B0

पीड़ितों परिवारों की संख्या 33 के करीब पहुंची नवगछिया के रंगरा प्रखंड के कोसी तटवर्ती गांव जहांगीरपुर वैसी में कोसी का तांडव बदस्तूर जारी है. बुधवार को भी दो घरों के जल विलीन हो जाने की सूचना है. मो दाऊद और निहाल के घर कोसी नदी के गर्त में देखते ही देखते समा गया. जिसका वीडियो भी सोसल मीडिया में वायरल है. करीब सौ मीटर तक कोसी नदी रोजाना 10 फीट से अधिक कटान कर रही है. बेघर परिवारों की संख्या 33 के करीब हो गयी है जबकि बुधवार को मो मोतालीम, मो कवरुदिन, मो फोदी, मो तबरेज, मो मुसर्फ, मो सलीम, मो रहिस, मो अब्बास, मो शाहजहां, मो कमरान, मो गुफरान, मो इज राम, मो वकील, मो मुस्ताक , […]